LOADING...
सलमान खान संग 'करण अर्जुन' में बनती दीपशिखा नागपाल की जोड़ी, अब बताई इनकार की वजह
दीपशिखा नागपाल ने की अपने करियर को लेकर बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@deepshikha.nagpal)

सलमान खान संग 'करण अर्जुन' में बनती दीपशिखा नागपाल की जोड़ी, अब बताई इनकार की वजह

लेखन मेघा
Jan 20, 2024
02:45 pm

क्या है खबर?

'बादशाह' और 'पार्टनर' जैसी कई लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहीं अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने छोटे पर्दे पर भी अपनी खास पहचान बनाई है। अब अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उनसे सलमान खान के साथ फिल्म 'करण अर्जुन' और 'जानम समझा करो' के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। अभिनेत्री कहती हैं कि इंडस्ट्री में उनका गॉडफादर नहीं था इसलिए उन्होंने 90 के दशक में कई ऐसे निर्णय लिए, जिससे उनके करियर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा।

बयान

राकेश रोशन ने किया था 'करण अर्जुन' के लिए संपर्क

सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में दीपशिखा ने बताया कि निर्देशक राकेश रोशन ने उन्हें सलमान खान के साथ 'करण अर्जुन' ऑफर की थी, जिसमें बाद में ममता कुलकर्णी नजर आईं। उन्होंने कहा, "राकेश मुझसे मिले और फिल्म ऑफर की और मैंने तुरंत मना कर दिया। मैंने सोचा था कि अगर मैं ना कहूंगी तो वह मेरी बहन को कास्ट कर लेंगे, लेकिन अब मुझे समझ आया कि वो मेरे जैसे लड़की चाहते थे। उन्होंने मुझसे वजह भी नहीं पूछी थी।"

विस्तार

अनिल कपूर ने दिया था अभिनेत्री को 'लाडला' में काम करने का मौका

इतना ही नहीं दीपशिखा ने अनिल कपूर के साथ फिल्म 'लाडला' में गाना करने से भी इनकार कर दिया। वह कहती हैं, "अनिल मेरे पास आए और मुझे लाडला का गाना 'लड़की है क्या रे बाबा' ऑफर किया। उन्होंने कहा था कि मैं परवीन बाबी की तरह दिखती हूं। मैंने गाने को सुना और मना कर दिया।" अभिनेत्री बताती हैं कि उन्होंने अनिल के साथ गाने की बजाए फिल्म करने की बात कहते हुए इनकार किया था।

Advertisement

अफसोस

जल्दबाजी में इनकार करने से पहले सोचने की कही बात

कुछ सालों बाद जब दीपशिखा, शाहरुख खान के साथ फिल्म 'बादशाह' में काम कर रही थीं तो उन्हें सलमान के साथ फिल्म 'जानम समझा करो' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मौका मिला। हालांकि, उन्होंने इसके लिए भी इनकार कर दिया और अब वह मानती हैं कि जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए। किसी भी फिल्म को अस्वीकार करने से पहले गहराई से सोचना चाहिए था। इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर, मोनिका बेदी और शम्मी कपूर शामिल थे।

Advertisement

सफर

ऐसा रहा दीपशिखा का सफर

दीपशिखा एक सफल अभिनेत्री होने के साथ ही 2011 में फिल्म 'ये दूरियां' से निर्देशन क्षेत्र में कदम रख चुकी हैं, जो असफल रही थी। अभिनेत्री ने 1993 में टीवी शो 'कानून' से अपना सफर शुरू किया और पहचान उन्हें 1997 में फिल्म 'कोयला' से मिली। अभिनेत्री लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 8वें सीजन का भी हिस्सा रही हैं। दीपशिखा आखिरी बार 'ना उमरा की सीमा हो' और 'पलकों की छांव में 2' जैसे टीवी शो में दिखी थीं।

Advertisement