
मेघना गुलज़ार की फिल्म में दीपिका के साथ नज़र आएंगे 'मिर्जापुर' के बबलू पंडित
क्या है खबर?
साल 2018 में 'राज़ी' जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद मेघना गुलज़ार ने अपने अगले प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
उनकी फिल्म 'छपाक' में 'पद्मावत' की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नज़र आएंगी।
इस प्रोजेक्ट में दीपिका के साथ मिर्ज़ापुर फेम विक्रांत मेसी नज़र आने वाले हैं। पहले खबरें थीं कि दीपिका के साथ राजकुमार राव होंगे।
फिल्म में अभिनय के साथ-साथ दीपिका इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगी। फिल्म मार्च 2019 में फ्लोर पर जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
'छपाक' में नज़र आएंगी दीपिका पादुकोण
IT'S OFFICIAL... Deepika Padukone and Meghna Gulzar join hands... Their first film together is titled #Chhapaak... Based on the life of acid attack survivor Laxmi Agarwal... Vikrant Massey has been signed to enact the lead opposite Deepika.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 19, 2018
छपाक
इस पर आधारित होगी फिल्म
मेघना के इस प्रोजेक्ट का नाम 'छपाक' होगा।
ये फिल्म देश में फैली हुई एसिड अटैक की समस्या को देश की सबसे बड़ी रोल मॉडल लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी के ज़रिए बताएगी।
कहा जा रहा है कि फिल्म बायोपिक नहीं होगी, सिर्फ एक किरदार से प्रेेरित होगी।
दीपिका ने विशाल भारद्वाज के प्रोजेक्ट को भी इस फिल्म के लिए किनारे कर दिया है। पहले खबरें थीं कि दीपिका विशाल की 'सपना दीदी' में दिखाई देंगी।
दीपिका पादुकोण
फिल्म के लिए पहली च्वॉइस थीं दीपिका
फिल्म के लीड रोल के लिए दीपिका पादुकोण ही पहली च्वॉइस थीं। खबरों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग मुंबई और दिल्ली में होगी।
इस फिल्म में विक्रांत एक उत्तर भारतीय लड़के का रोल निभाने वाले हैं। एसिड वॉयलेंस के खिलाफ विक्रांत कैंपेन चलाते हैं, जहां उनकी मुलाकात लक्ष्मी से होती है।
फिल्म 2019 के अंत तक रिलीज़ के लिए तैयार हो जाएगी।
विक्रांत 'दिल धड़कने दो', 'हॉफ गर्लफ्रेंड' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
मेघना गुलज़ार के साथ लक्ष्मी
लक्ष्मी अग्रवाल
क्या है लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी
साल 2005 में लक्ष्मी पर उस समय एसिड हमला हुआ था जब वह दिल्ली में एक बस स्टैंड पर खड़ी थीं। हमलावर उससे दोगुनी उम्र का शख्स था और लक्ष्मी के परिवार का परिचित था।
जब लक्ष्मी पर तेजाब से हमला हुआ था उस वक्त उनकी उम्र 15 वर्ष थी। इस हमले के बाद लक्ष्मी की नौ सर्जरी हो चुकी हैं। बाद में वह एसिड पीड़िताओं की मदद के लिए आगे आईं और एसिड हमलों को रोकने की मुहिम छेड़ी।
दीपिका पादुकोण
दीपिका के लिए शानदार रहा 2018
दीपिका की इस साल एक ही फिल्म 'पद्मावत' रिलीज़ हुई थी, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। एक रिलीज़ के बावज़ूद दीपिका को IMDb की रेटिंग में भारतीय सितारों में पहला स्थान मिला है।
दीपिका के लिए साल 2018 उपलब्धियों भरा रहा है। फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी की गई सूची में 2018 में कमाई के मामले में दीपिका चौथे स्थान पर रहीं। दीपिका 2018 में एशिया की सबसे ख़ूबसूरत महिला भी बनीं हैं।
विक्रांत मेसी
'मिर्ज़ापुर' में जमकर हुई अभिनय की सराहना
शादी के बाद 'छपाक' दीपिका की पहली फिल्म होगी। साथ ही यह पहली फिल्म है, जिसे दीपिका प्रोड्यूस भी करने वालीं हैं।
विक्रांत मेसी वेब सीरीज़ 'मिर्जापुर' में बबलू पंडित के किरदार में दिखे थे। इसमें विक्रांत के अभिनिय को जमकर सराहा गया था।
बता दें कि विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर 'धूम मचाओ धूम' से की थी। इसके बाद विक्रांत 'बालिका वधु' में भी नज़र आए थे।