प्रभास और दीपिका पादुकोण की 'प्रोजेक्ट के' की रिलीज डेट जारी, अमिताभ ने साझा किया पोस्टर
दीपिका पादुकोण और प्रभास की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' काफी समय से चर्चा में है। हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट से इसकी कई खबरें सामने आई थीं। दर्शक भी प्रभास और दीपिका की जोड़ी को पहली बार पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं। पिछले महीने दीपिका के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया था। अब फिल्म के नए पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है।
12 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में दीपिका और प्रभास के साथ महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। अमिताभ ने रविवार को ट्विटर पर फिल्म का नया पोस्टर साझा किया। इस पोस्टर के साथ निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यह बहुप्रतिक्षित फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी। निर्माताओं ने रिलीज की घोषणा करने के लिए महाशिवरात्रि का खास मौका चुना। अमिताभ ने भी पोस्टर साझा करते हुए महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।
अमिताभ ने साझा किया पोस्टर
होने लगी दोनों की आने वाली फिल्मों की चर्चा
रिलीज की घोषणा होते ही ट्विटर पर प्रभास और दीपिका छा गए। प्रशंसक उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं। बता दें, प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून, 2023 को रिलीज होगी। इसके बाद 28 सितंबर को उनकी फिल्म 'सालार' आएगी और फिर जनवरी में वह 'प्रोजेक्ट के' में नजर आएंगे। दीपिका की फिल्म 'फाइटर' भी अगले साल जनवरी में रिलीज होने की चर्चा है। इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका निभाएंगे।
पैन इंडिया फिल्म है 'प्रोजेक्ट के'
'प्रोजेक्ट के' की कहानी तीसरे विश्व युद्ध की संभावना पर आधारित है। फिल्म के निर्देशक और लेखक नाग अश्विन हैं। मूल रूप से यह तेलुगु में बन रही है, जिसे ना सिर्फ हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में बल्कि अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज करने की योजना है। इस फिल्म में अमिताभ की भूमिका महाभारत के अश्वत्थामा से प्रेरित है, वहीं प्रभास एक सुपरहीरो के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म VFX से भरपूर होगी।
बड़े स्तर पर बन रही है फिल्म
फिल्म को बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है। वैजयंती मूवीज इस फिल्म का निर्माण कर रही है। चर्चा है कि 'बाहुबली' के तर्ज पर यह फिल्म भी दो भागों में आएगी। इसके पहले भाग की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब पोस्ट प्रोडक्शन के काम के बाद इसे जनवरी में रिलीज किया जाएगा। निर्माताओं ने फिल्म के दूसरे भाग पर काम शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार दूसरे भाग की भी शूटिंग शुरू हो चुकी है।