
ड्रग मामले में जुड़ा दीपिका पादुकोण का नाम, NCB करेगी अभिनेत्री की मैनेजर से पूछताछ
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल जुड़ने के बाद बॉलीवुड के कई बड़े नाम भी इस मामले के साथ जुड़ने लगे हैं। अब इसमें दीपिका पादुकोण का नाम भी जुड़ गया है।
हाल ही में दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश की ड्रग चैट सामने आई है जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को करिश्मा को पूछताछ के लिए बुलाया है।
उनके अलावा क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के डायरेक्टर ध्रुव से भी आज पूछताछ होगी।
मैनेजमेंट कंपनी
क्वान में ही काम करती हैं जया साहा और करिश्मा
रिपोर्ट्स के अनुसार करिश्मा और रिया चक्रवर्ती की मैनेजर जया साहा के बीच भी ड्रग को लेकर चैट की गई थी। ऐसे में NCB ने सोमवार को करिश्मा को समन जारी कर मंगलवार को उनके समक्ष पेश होने के लिए कहा।
दरअसल, कहा जा रहा है कि जया और करिश्मा दोनों ही क्वान कंपनी के साथ काम करती हैं। यह कंपनी फिल्मी सितारों को टैलेंट मैनेजर मुहैया करवाती है। करिश्मा इसी कंपनी के जरिए दीपिका को भी मैनेज करती हैं।
ड्रग
ड्रग चैट में आया दीपिका पादुकोण का नाम
दरअसल, हाल ही में एक चैट सामने आई है जिसमें दीपिका अपनी मैनेजर से हैश ड्रग्स के बारे में बात कर रही हैं।
हालांकि, इसमें 'D' और 'K' नाम लिखे हैं। जिसमें इसे दीपिका और करिश्मा का नंबर बताया जा रहा है।
बता दें कि यह चैट 2017 में की गई थी। इसमें दीपिका अपनी मैनेजर से हैश ड्रग मांग रही हैं जिसमें करिश्मा उन्हें जवाब देती हैं कि उनके पाश हैश नहीं वीड है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए दीपिका और करिश्मा की चैट
#BREAKING #EXCLUSIVE on @thenewshour | Navika Kumar reveals biggest name in the latest WhatsApp chat.
— TIMES NOW (@TimesNow) September 21, 2020
REVEALED: ‘D’ in drug chats with ‘K’ is Deepika Padukone. ‘K’ is Karishma who is KWAN Talent Management Agency employee.
NCB sources to TIMES NOW. | #BollywoodDrugList pic.twitter.com/cor9yZ2j8t
ए-लिस्टर
इन सितारों के नाम भी आ चुके हैं सामने
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही NCB ने ड्रग मामले में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। रिपोर्ट्स हैं कि इस दौरान उन्होंने 25 बॉलीवुड हस्तियों के नाम बताए थे जो ड्रग मामले से जुड़ी हैं।
ऐसे में दीपिका से पहले सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह, डिजाइनर सिमोन खंबाटा, डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा सहित कई नाम सामने आ चुके हैं।
कहा जा रहा है कि इस सप्ताह इन सभी को समन जारी किए जा सकते हैं।
जांच
आज भी होगा जया साहा और श्रुति मोदी से पूछताछ
गौरतलब है कि सोमवार को जया साहा और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से NCB ने चार घंटे पूछताछ की। आज फिर इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
इस मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक सहित 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ऐसे में NCB हर दिन अपनी जांच का दायरा बढ़ाती जा रही है। वहीं, इस दौरान कई बड़े नामों का भी खुलासा होने लगा है।