दीपिका पादुकोण की बढ़ी 'फाइटर' के मेकर्स से नाराजगी, शाहरुख खान भी नहीं कर रहे कैमियो
क्या है खबर?
2023 में फिल्म 'पठान' की सफलता के बाद निर्देशक सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर फिल्म 'फाइटर' के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
इस फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनी है, जिसे पर्दे पर देखने के लिए प्रशंसक उत्सुक हैं।
हालांकि, अब कहा जा रहा है कि दीपिका, ऋतिक की वजह से फिल्म के मेकर्स से नाराज हैं और शाहरुख खान ने भी कैमियो से इनकार कर दिया।
वजह
क्यों किया शाहरुख ने इनकार?
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को मेकर्स की उम्मीद के मुताबिक दर्शकों से प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है।
ऐसे में वे इसको लेकर चिंतित थे और निर्देशक सिद्धार्थ ने शाहरुख खान से फिल्म में कैमियो करने की बात कही थी। हालांकि, शाहरुख ने फिल्म के जॉनर की वजह से इसका हिस्सा बनने से साफ इनकार कर दिया।
इसके अलावा ये भी खबरें हैं कि मेकर्स ने फिल्म के प्रचार-प्रसार की लागत पर भी एक सीमा तय कर दी है।
नाराजगी
दीपिका इस वजह से हैं नाखुश
'फाइटर' से दीपिका का लुक जारी होने के बाद से ही प्रशंसक काफी उत्सुक हैं और गानों में उनकी जोड़ी को ऋतिक के साथ पसंद भी किया जा रहा है।
हालांकि, अब रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री फिल्म के मेकर्स के नाखुश हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म को चर्चा में लाने के लिए मेकर्स का पूरा ध्यान ऋतिक पर ही है। वे दीपिका पर इतना ध्यान नहीं दे रहे हैं, जो उन्हें खटक रहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सिद्धार्थ 'फाइटर' से पहले भी ऋतिक के साथ काम कर चुके हैं। दोनों ने सबसे पहले 2014 में फिल्म 'बैंग बैंग' के लिए हाथ मिलाया था तो 2019 में वे फिल्म 'वॉर' लेकर आए। ये दोनों ही फिल्में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही थीं।
प्रचार
सितारे भी कर रहे प्रचार से इनकार
सूत्र के मुताबिक, मेकर्स को 'फाइटर' के गाने 'शेर खुल गए' से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये इतना प्रभाव नहीं बना पाया।
ऐसे में मेकर्स इसका दूसरे सितारों से वीडियो बनाकर प्रचार कराना चाहते थे, लेकिन सभी पहले ट्रेलर देखने की बात कह दी।
इतना ही नहीं स्टूडियो प्रमुख भी गानों को मिली प्रतिक्रिया से खुश नहीं हैं और इसलिए वे अब फिल्म के प्रचार पर ज्यादा पैसा खर्च करने से झिझक रहे हैं।
रिलीज तारीख
इस दिन रिलीज होगी 'फाइटर'
'फाइटर' पहले पिछले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज तारीख को आगे बढ़कर 28 सितंबर कर दिया गया।
हालांकि, तब भी फिल्म रिलीज नहीं हो पाई और अब यह 25 जनवरी को दर्शकों के बीच आएगी। इसमें दीपिका और ऋतिक के अलावा अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं।
ये सभी भारतीय वायुसेना के पायलट के रूप में पर्दे पर दिखेंगे। सिद्धार्थ की ये फिल्म एक्शन से भरपूर होगी।