
...तो क्या फिर साथ काम करने जा रहे हैं दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर!
क्या है खबर?
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं।
दीपिका को हम कई बड़े अभिनेताओं के संग फिल्मों में देख चुके हैं।
लेकिन रणबीर कपूर और दीपिका की जोड़ी को फैन्स खासा पसंद करते हैं।
लंबे समय से फैन्स भी इस एक्स कपल को साथ देखने के इंतजार में हैं।
ऐसे में लगता है कि दीपिका-रणबीर जल्द ही एक साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं।
स्पॉट
लव रंजन के घर स्पॉ़ट हुए रणबीर-दीपिका
पहले रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि दीपिका और रणबीर, लव रंजन की फिल्म में साथ दिखाई देने वाले हैैं।
इसके बाद अब शुक्रवार को दीपिका और रणबीर फिल्ममेकर लव के घर स्पॉट हुए जिसके बाद से माना जा रहा है कि शायद यह मीटिंग फिल्म के सिलसिले में थी।
इस दौरान जहां रणबीर सफेद रंग का टी-शर्ट पहने दिखे वहीं दीपिका ब्लैक ड्रेस और शेड्स में दिखाई दीं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
लव के घर के बाहर स्पॉट हुए रणबीर-दीपिका
मीटिंग
फिल्म में रणबीर के अपोजिट दिखेंगी दीपिका!
जानकारी के लिए बता दें कि लव ने कुछ महीने पहले 'सोनू की टीटू की स्वीटी' की फॉलो अप फिल्म अनाउंस की थी।
कहा गया था कि फिल्म में रणबीर में अजय देवगन भी नजर आएंगे।
लव फिल्म्स के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने पुष्टि की थी कि फिल्म 25 दिसंबर, 2020 को रिलीज़ होगी।
शुक्रवार को लव के घर हुई मीटिंग के बाद माना जा रहा है कि इसके लिए दीपिका को चुन लिया गया है।
बयान
इसी साल के अंत तक शुरू होगी फिल्म की शूटिंग- सोर्स
इसके बारे में बात करते हुए मुंबई मिरर को एक सोर्स ने बताया था, "लव, फिल्म की स्क्रिप्ट पर दो साल से काम कर रहे हैं। स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट लॉक कर लिया गया है औऱ इसी साल अंत तक इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।"
इंस्टाग्राम पोस्ट
लव फिल्म्स का इंस्टाग्राम अकाउंट
जानकारी
रणबीर के पिता के रोल में होंगे अजय
रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इस फिल्म में अजय, रणबीर के पिता के रोल में होंगे। हालांकि, फिल्म का नाम क्या होगा इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन दीपिका और रणबीर की जोड़ी एक बार फिर साथ देखना वाकई दिलचस्प होगा।
रिपोर्ट्स
अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे कर स्टार्स शुरू करेंगे शूटिंग
कहा जा रहा है कि स्टार्स अभी अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। अपने प्रोजेक्ट्स को खत्म कर सभी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
दीपिका, अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं।
इसके अलावा, दीपिका '83' में भी काम कर रही हैं।
वहीं अजय, पीरियड ड्रामा 'तानाजी' की शूटिंग कर रहे हैं।
रणबीर की बात करें तो वह अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' और 'शमसेरा' में बिजी हैं।
जोड़ी
आखिरी बार 'तमाशा' में साथ नज़र आए थे दीपिका-रणबीर
अगर रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं तो दीपिका-रणबीर की साथ में यह चौथी फिल्म होगी।
इसके पहले दोनों 'बचना ए हसीनो', 'ये जवानी है दीवानी' और इम्तियाज अली की 'तमाशा' में साथ दिखाई दे चुके हैं।
दोनों आखिरी बार साल 2015 में 'तमाशा' में साथ दिखे थे। इसके बाद दोनों किसी फिल्म में साथ नज़र नहीं आए।
हाल ही में दोनों एशियन पेंट्स के एक एड में साथ नज़र आए थे।