विष्णु के आधुनिक अवतार पर आधारित होगी दीपिका और प्रभास की 'प्रोजेक्ट के'
दीपिका पादुकोण और प्रभास की चर्चित फिल्म 'प्रोजेक्ट के' काफी समय से चर्चा में है। कुछ दिन पहले ही एक नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी की गई थी। फिल्म का निर्माण वैजयंती मूवीज कर रही है। फिल्म को लेकर कई रिपोर्ट्स आ चुके हैं जिनमें बताया गया कि यह फिल्म बड़े स्तर पर बन रही है। अब निर्माता ने इस बारे में अपना बयान दिया है।
पांच महीने से चल रहा है ग्राफिक्स पर काम
एक तेलुगू यूट्यूब चैनल से बातचीत में निर्माता अश्विनी दत्त ने फिल्म के बारे में कई जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि यह ग्राफिक्स से भरपूर फिल्म है। फिल्म के ग्राफिक पर पांच महीने पहले काम शुरू हो चुका है। यह काम अगले साल की शुरुआत तक चलेगा। फिल्म में शानदार VFX का इस्तेमाल होगा। फिल्म के एक्शन दृश्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्टंट कोर्डिनेटरों को शामिल किया गया है। अश्विनी के मुताबिक फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है।
आप जो भी देखेंगे, हैरान रह जाएंगे- अश्विनी
अश्विनी ने कहा, "फिल्म में साइंस फिक्शन के रोचक तत्व होंगे। यह फिल्म विष्णु के आधुनिक अवतार पर आधारित है, लेकिन साथ ही फिल्म बेहद भावुक भी होगी। हमने एक्शन सीक्वेंस देखने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्टंट कोरियोग्राफर बुलाए हैं। आप फिल्म में जो कुछ भी देखेंगे, सबकुछ आपको हैरान कर देगा।" इससे साफ है कि फिल्म में पौराणिकता और विज्ञान का दिलचस्प मेल देखने को मिलेगा। साथ ही फिल्म में शानदार एक्शन दिखाई देगा।
पौराणिक किरदारों से प्रेरित है फिल्म
'प्रोजेक्ट के' की कहानी पौराणिक किरदारों से प्रेरित होगी। फिल्म के निर्देशक और लेखक नाग अश्विन हैं। मूल रूप से यह तेलुगू में बन रही है, जिसे ना सिर्फ हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में बल्कि अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज करने की योजना है। फिल्म में प्रभास एक सुपरहीरो के किरदार में नजर आएंगे। 'प्रोजेक्ट के' से दीपिका तेलुगु सिनेमा में कदम रख रही हैं। इनके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।
ये हैं दीपिका और प्रभास की आगामी फिल्में
'प्रोजेक्ट के' अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी। इससे पहले इस साल 16 जून को प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' और 28 सितंबर को फिल्म 'सालार' रिलीज होने वाली है। इसके अलावा प्रभास, एक हॉरर कॉमेडी फिल्म को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। दीपिका पादुकोण फिल्म 'पठान' से सिनेमाघरों में छाई हुई हैं। उनकी फिल्म 'फाइटर' भी अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।