Page Loader
दीपिका पादुकोण के लिए क्यों खास है 'फाइटर'? कमाई पर कही ये बात
बॉक्स ऑफिस के हिसाब से नहीं बनानी चाहिए फिल्म- दीपिका

दीपिका पादुकोण के लिए क्यों खास है 'फाइटर'? कमाई पर कही ये बात

लेखन पलक
Jan 24, 2024
06:51 pm

क्या है खबर?

'पठान' और 'जवान' के साथ 2023 को ब्लॉकबस्टर बनाने वाली दीपिका पादुकोण इस समय अपनी आगामी फिल्म 'फाइटर' के लिए चर्चा में बनी हुई हैं। भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म कही जा रही 'फाइटर' में अभिनेत्री की जोड़ी पहली बार ऋतिक रोशन के साथ बनी है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज तारीख नजदीक आ रही है, इसे लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। इस बीच दीपिका ने फिल्मों के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को लेकर खुलकर बात की ।

बातचीत

दीपिका के लिए जरूरी नहीं रहा बॉक्स ऑफिस

हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका ने फिल्म निर्माण में प्रामाणिकता के महत्व पर जोर दिया। अभिनेत्री ने खुलकर अपनी बात रखते हुए कहा कि केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता को ध्यान में रखकर फिल्में बनाना कहानी के साथ समझौता करना है। दीपिका ने दावा किया कि उनके लिए कभी भी बॉक्स ऑफिस जरूरी नहीं रहा है। उनके मुताबिक, उन्होंने हमेशा बढ़िया कहानियों को तरजीह दी है, जो दर्शकों को पसंद आए और उन पर सकारात्मक प्रभाव छोड़े।

धन्यवाद

"खास है फाइटर"- दीपिका 

बातचीत में दीपिका ने फिल्म बनाने की प्रक्रिया के दौरान उसका आनंद लेने के बारे में बात की और 'फाइटर' को खास बताया। दीपिका ने इस बात पर जोर दिया कि निर्माण का सफर पूरी फिल्म जितना ही महत्वपूर्ण है। वह आगे बोलीं, "जो बात 'फाइटर' को और खास बनाती है, वो है कि यह हमारी ओर से हर एक फाइटर को हमारी श्रद्धांजलि और धन्यवाद है, जो हर दिन अपनी जान जोखिम में डालते हैं ताकि हम सुरक्षित रहें।"

रिलीज

'फाइटर' में यह होगा दीपिका का किरदार

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'फाइटर' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म में ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और ऋषभ साहनी जैसे कलाकार हैं। दीपिका फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ की भूमिका में हैं, जबकि ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया का किरदार निभा रहे हैं। 'फाइटर' कल यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है।

आगामी फिल्में

दीपिका की आगामी फिल्में

'फाइटर' के साथ 2024 की धमाकेदार शुरुआत करने जा रहीं दीपिका इसके बाद भी 2 बड़ी फिल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पर्दे पर लौटेंगी। अभिनेत्री इसके बाद 'कल्कि 2898 AD' में प्रभास, कमल हासन और अमिताभ बच्चन के साथ धमाल करती नजर आएंगी। यह फिल्म 9 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में दीपिका का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा।