
'नच बलिए 9' को सलमान करेंगे होस्ट, दीपिका-रणवीर होंगे शो के पहले गेस्ट!
क्या है खबर?
पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' का नया सीज़न स्टार प्लस पर जल्द ही प्रसारित होने के लिए तैयार है।
इससे जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। 'नच बलिए' से जुड़ा हर एक अपडेट दर्शकों का शो के प्रति उत्साह बढ़ा रहा है।
इस बार शो में काफी कुछ अलग देखने को मिलने वाला है।
इन्हीं सबके बीच अब शो के पहले एपिसोड से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है।
रिपोर्ट्स
'नच बलिए 9' के पहले एपिसोड में दिख सकते हैं दीपिका-रणवीर
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, 'नच बलिए 9' के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नजर आ सकते हैं। दोनों शो के प्रतिभागियों को चियर-अप करते दिखाई देंगे।
मुंबई मिरर के सोर्स ने बताया, "चैनल अभी दीपिका-रणवीर से इस बारे में बात कर रहा है। इस समय दीपिका-रणवीर लंदन में '83' की शूटिंग कर रहे हैं। पहला एपिसोड मिड जुलाई में शूट किया जाएगा। अगर दोनों हां कह देते हैं तो पहले एपिसोड में दोनों दिखाई देंगे।"
जानकारी
पहले एपिसोड को होस्ट करेंगे सलमान
इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सलमान भी 'नच बलिए 9' के पहले एपिसोड में दीपिका और रणवीर के साथ दिखाई देंगे। सलमान, पहले एपिसोड को होस्ट भी करने वाले हैं। पहले एपिसोड में दीपिका-रणवीर के साथ सलमान मस्ती करते दिख सकते हैं।
प्रोड्यूसर
सलमान, 'नच बलिए 9' को कर रहे हैं प्रोड्यूस
मालूूम हो कि सलमान 'नच बलिए 9' को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
शो में बदलाव की बात करें तो इस सीज़न मेें कपल्स के साथ-साथ एक्स कपल्स भी दिखाई देेने वाले हैं।
एक्स कपल्स को साथ लाने के पीछे का उद्देश्य शो में मसाला डालना था। दर्शकों को भी एक्स कपल्स के बीच की केमिस्ट्री काफी पसंद आएगी।
बता दें कि इस बार शो को जेनिफर विंगेट और सुनील ग्रोवर होस्ट करते दिखने वाले हैं।
जज
रवीना टंडन करेंगी शो को जज
बता दें कि इस बार शो को रवीना टंडन जज करने वाली हैं। इसके पहले कहा जा रहा था कि कैटरीना कैफ 'नच बलिए 9' जज करेंगी।
फिलहाल रवीना के नाम को फाइनल कर लिया गया है। इसके अलावा दो और जज को फाइनल किया जाएगा।
वहीं, कई कन्टेस्टेंट को लेकर भी जानकारी सामने आई है।
उर्वशी ढोलकिया शो का हिस्सा होंगी। शो द्वारा जारी एक एपिसोड में उर्वशी की झलक दिखाई दी थी।
इंस्टाग्राम पोस्ट
शो के एक प्रोमो में उर्वशी ढोलकिया
जानकारी
इन जोड़ियों के भी शो का हिस्सा बनने की चर्चाएं
रेसलर गीता फोगाट-पति पवन सिंह, 'कसौटी जिंदगी की 2' के पार्थ समथान-एरिका फर्नांडिज, प्रिंस नरूला-युविका चौधरी और रुबीना दिलाइका-अभिनव शुक्ला के भी शो का हिस्सा बनने की चर्चाएं हैं। इस सीज़न में जोड़िया क्या कमाल करती हैं, यह देखने के लिए सब बेताब हैं।