सोशल मीडिया फेक फॉलोअर्स जांच में मुंबई पुलिस कर सकती है दीपिका और प्रियंका से पूछताछ
क्या है खबर?
सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारों को अक्सर लोगों से तारीफ और आलोचनाएं दोनों ही झेलनी पड़ती हैं। लेकिन कुछ हस्तियों के फेक अकाउंट्स बनाकर भी उनका गलत इस्तेमाल किया जाता है। मुंबई पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया के फेक और पेड अकाउंट्स के चल रहे घोटाले की ही जांच कर रही है।
इसी बीच खबर आई है कि इस मामले में पुलिस अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा से पूछताछ कर सकती है।
जांच
साइबर सेल और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम साथ कर रही है काम
कहा जा रहा है कि इस पूरे मामले पर इस समय साइबर सेल और मुंबई क्राइम ब्रांच टीम साथ काम कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट ने हाल ही में एक अभिषेक दिनेश गौड़े नाम के शख्स को हिरासत में लिया है। जो फेक सोशल मीडिया अकाउंट्स चलाता था। उसने बताया कि वह एक विदेशी कंपनी के लिए काम करता है।
इसके बाद सोशल मीडिया मार्केटिंग कंपनियां पुलिस के शक के घेरे में आ गई हैं।
जानकारी
कमिशनर विनय चौबे की 54 फर्में
हाल ही में मुंबई पुलिस के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर विनय कुमार चौबे का कहना है कि उन्हें ऐसी 54 फर्मों के बारे में पता चला है जो फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स बनाने के घोटाले में शामिल हैं।
मामला
भूमि त्रिवेदी की वजह से सामने आया मामला
बता दें कि यह पूरा विवाद उस समय शुरु हुआ जब सिंगर भूमि त्रिवेदी ने हाल में पुलिस में एक फेक प्रोफाइल बनाए जाने का मामला दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने नाम से एक फेक प्रोफाइल देखी।
इसके बाद जब पुलिस ने अपनी जांच शुरु की तो उन्होंने पाया कई बिजनेसमैन, खिलाड़ी और बॉलीवुड हस्तियों सहित 176 लोग ने अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पैसे दिए थे।
फेक प्रोफाइल
कोएना मित्रा ने भी दी अपनी फेक प्रोफाइल की जानकारी
गौरतलब है कि हाल ही में अभिनेत्री कोएना मित्रा ने भी अपने एक ट्वीट में इस बात का खुलासा किया था कि वह उनके नाम से इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फेक प्रोफाइल चलाई जा रही है।
सिर्फ इतना ही नहीं, इनमें कोएना के नाम पर अश्लील तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट हो रही हैं। इसके अलावा इस अकाउंट के 36 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। कोएना ने अपना यह पोस्ट फेक अकाउंट के स्क्रीनशॉट के साथ शेयर किया था।