
दीपक तिजोरी 5 साल बाद करेंगे पर्दे पर वापसी, फिल्म 'इत्तर' में आएंगे नजर
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता दीपक तिजोरी पिछले लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं।
अब लगभग पांच साल बाद 'आशिकी' अभिनेता सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं। वह जल्द फिल्म 'इत्तर' में नजर आएंगे।
मंगलवार को निर्माताओं ने 'इत्तर' का पहला पोस्टर साझा किया है, जिसमें दीपक एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं।
'इत्तर' एक खूबसूरत प्रेम कहानी है, जिसका निर्देशन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता वीना बख्शी ने किया है, जबकि इसे ट्राइफोर्स एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।
दीपक
पिछली बार 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3' में नजर आए थे दीपक
दीपक को पिछली बार 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3' में देखा गया था। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी।
दीपक ने 1988 में 'तेरा नाम मेरा नाम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, फिल्म में उनका किरदार काफी छोटा था।
इसके बाद उन्होंने फिल्मों में सहायक किरदार निभाए, जिसमें 'खिलाड़ी', 'आईना', 'आशिकी' और 'कभी हां कभी ना जैसी' शामिल हैं।
आखिरकार उन्हें रवीना टंडन और पूजा भट्ट के साथ फिल्म पहला नशा (1993) में मुख्य भूमिका मिली।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें फर्स्ट लुक
DEEPAK TIJORI RETURNS TO ACTING WITH ‘ITTAR’… #DeepakTijori will be seen in a new avtaar in #Ittar, a mature love story directed by #NationalAward winner #VeenaBakshi… Deepak features with #NationalAward winner #RituparnaSengupta in the film, produced by #TriforceEntertainment. pic.twitter.com/JRJS3KzbXj
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 14, 2023