Page Loader
क्या दयाबेन के बाद अब जेठा लाल भी छोड़ रहे हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा?

क्या दयाबेन के बाद अब जेठा लाल भी छोड़ रहे हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा?

Aug 13, 2019
05:53 pm

क्या है खबर?

टेेलीविजन शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 11 साल से सफलतापूर्वक चल रहा है। तारक मेहता में दयाबेन और जेठा लाल दर्शकों के पसंदीदा किरदारों में से एक हैं। शो में दयाबेन का किरदार निभा रहीं दिशा वकानी ने शो को अलविदा कह दिया है। इस खबर ने फैन्स को काफी निराश किया था। अब इसके बाद जेठा लाल के भी शो को छोड़ने की खबरें हैं। इन खबरों पर खुद जेठा (दिलीप जोशी) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इंटरव्यू

शो को छोड़ने की बात दिमाग में भी नहीं आई- दिलीप

दरअसल, दिलीप ने हाल ही में बॉलीवुड लाइफ को एक इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में दिलीप ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अपने सफर के बारे में बात की। इसके बारे में बात करते हुए दिलीप ने कहा, "हम अभी थके नहीं हैं। पर्सनली, मुझे यह किरदार घिसा-पिटा नहीं लगता है। यह अभी भी ताजा है और अभी बहुत कुछ करना है।" दिलीप ने यह भी कहा कि शो को छोड़ने की बात कभी भी उनके दिमाग में नहीं आई।

बयान

कभी नहीं हुई मानसिक थकान- दिलीप

दिलीप ने आगे कहा, "कभी-कभी आप थका हुआ महसूस करते हैं, लेकिन यह केवल शारीरिक है। लेकिन मानसिक थकान कभी नहीं हुई है।" दिलीप ने बताया कि वह तो आगे की शूटिंग के लिए काफी उत्साहित हैं।

खुलासा

शो के पहले सही नहीं थी दिलीप की प्रोफेशनल लाइफ

शो के पहले दिलीप की प्रोफेशनल लाइफ सही नहीं चल रही थी। उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था। इंटरव्यू के दौरान दिलीप ने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब उनके पास बहुत कम काम था लेकिन कुछ भी ठोस काम नहीं था। संघर्षपूर्ण दिनों के बारे में बात करते हुए दिलीप ने कहा, "आप उन दिनों को नहीं भूल सकते जब आपके पास काम नहीं था। ऐसे क्षण ग्राउंडेड बनाए रखते हैं।"

व्यक्तिगत

दर्शकों का मनोंरंजन करते रहेंगे दिलीप

ऐसे में अब दिलीप के बयान से साफ हो गया है कि वह शो 'तारक मेहता उल्टा चश्मा' को नहीं छोड़ रहे हैं। वह लगातार अपने दर्शकों को हंसाते रहेंगे और उनका मनोरंजन करते रहेंगे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

शोे में दिशा और दिलीप

को-स्टार

दिशा वकानी शो को बोल चुकी हैं बाय

वहीं, शो को दिशा वकानी बाय बोल चुकी हैं। दिशा ने सितंबर, 2017 में आखिरी बार शो के लिए शूट किया था। उसके बाद वह मैटरनिटी लीव पर चली गईं थीं। पहले कहा जा रहा था कि छह महीने के ब्रेक के बाद वह शो में लौट आएंगी। हालांकि, उनके लौटने की खबरें संदेहपूर्ण हमेशा से थीं। शो के मेकर्स ने भी दिशा को सीरियल में वापस लौटने का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन दिशा शो में नहीं लौटीं।

बयान

कोई नहीं ले सकता दिशा की जगह- दिलीप

दिशा के शो में लौटने पर दिलीप ने कहा, "मुझे नहीं मालूम। ऐसा हो भी सकता है कि दिशा, दयाबेन के लिए वापस लौट आएं। मैं ऐसे उम्मीद भी कर रहा हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि वो नई दिशा के साथ भी काम करने को तैयार हैं। दिलीप ने यह भी कहा कि दिशा की जगह कोई नहीं ले सकता क्योंकि इसके लिए उन्होंने साढ़े नौ साल कड़ी मेहनत की है।

व्यक्तिगत

शो में लौट सकती हैं दयाबेन!

जैसा कि दिलीप ने कहा कि कुछ भी हो सकता है। ऐसे में हो भी सकता है कि दिशा शो में लौट भी आएं। अगर वह नहीं लौटती हैं तो देखना होगा कि आखिरकार नई दयाबेन कौन होती हैं!