'मिशन मंगल' VS 'बाटला हाउस', जानें पहले दिन किसका चला जादू, किसने की कितनी कमाई
इस स्वतंत्रता दिवस सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज़ हुईं हैं। ये दोनों ही फिल्में सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इनमें से एक है अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' तो दूसरी फिल्म है जॉन अब्राह्म की 'बाटला हाउस'। बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहीं हैं। लेकिन पहले दिन कमाई के मामले में 'मिशन मंगल', 'बाटला हाउस' से काफी आगे निकल गई है। तो आइये जानते हैं दोनों का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
'मिशन मंगल' ने की 29.16 करोड़ रुपये की कमाई
ट्रेड अनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, अक्षय की 'मिशन मंगल' ने पहले दिन 29.16 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। यकीनन दो बड़े स्टार्स की फिल्मों के क्लैश के बावजूद भी 'मिशन मंगल' की कमाई दर्शा रही है कि यह दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। वहीं, फिल्म क्रिटिक्स द्वारा भी फिल्म को काफी पसंद किया गया है। अब देखना होगा कि फिल्म वीकेंड तक कितनी कमाई करती है।
तरण आदर्श का ट्वीट
'मिशन मंगल' अक्षय की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म
इतना ही नहीं, अक्षय की यह अक्षय की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म भी बन गई है। जहां इसने 29.16 करोड़ की कमाई की है वहीं, पिछले साल रिलीज़ हई अक्षय की 'गोल्ड' ने 25.25 करोड़ की कमाई की थी।
स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ हुईं अक्षय की फिल्मों के पहले दिन का कलेक्शन
'बाटला हाउस' ने पहले दिन की 14.59 करोड़ रुपये की कमाई
वहीं, गुरुवार को ही रिलीज़ हुई जॉन की 'बाटला हाउस' ने पहले दिन 14.59 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जॉन की फिल्म ने भी अच्छी कमाई की है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ें काफी इंप्रेसिव हैं। क्लैश होने की वजह से एक फिल्म को दो बॉक्स ऑफिस पर नुकसान उठाना ही पड़ता है। लेकिन माना जा रहा है कि जॉन की फिल्म वीकेंड आते-आते रफ्तार पकड़ सकती है।
तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी जानकारी
'सेक्रेड गेम्स 2' से फिल्मोंं की कमाई पर असर!
गुरुवार को ही 'सेक्रेड गेम्स 2' भी रिलीज़ हुआ। दर्शकों में इसको लेकर काफी क्रेज है। ऐसे में फिल्मों के साथ ही इसके भी रिलीज़ होने से यकीनन फिल्मों की कमाई पर असर जरूर पड़ेगा।
भारत के मंगल ग्रह पर पहला यान भेजे जाने की कहानी है 'मिशन मंगल'
'मिशन मंगल' की बात करें तो इसको जगन शक्ति ने डायरेक्ट किया है। इसकी कहानी भारत के मंगल ग्रह पर पहला यान भेजने पर आधारित है। मार्स ऑर्बिटर मिशन के तहत मंगलयान 5 नवम्बर, 2013 के दिन इसरो ने लॉन्च किया था। इसके साथ ही भारत मंगल पहुंचने वाला चौथा देश बन गया था। यह पूरा अभियान सतीश धवन स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा आंध्रप्रदेश से संचालित हुआ था। फिल्म में इसी कहानी को दिखाया गया है।
बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित है 'बाटला हाउस' की कहानी
वहीं, 'बाटला हाउस' की कहानी बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित है। बाटला हाउस एनकाउंटर 9 सितंबर, 2008 को दिल्ली के जामिया नगर के बटला हाउस में हुआ था। इस एनकाउंटर में पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकवादी आतिफ अमीन और मोहम्मद साजिद को मार गिराया था। ये दोनों आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के लिए काम करते थे। उस दौरान दो संदिग्ध मोहम्मद सैफ और जीशान को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि आरिज खान भागने में कामयाब हो गया था।