वरुण धवन चौथी बार पिता डेविड धवन की फिल्म में दिखेंगे, रिलीज तारिख भी सामने आई
वरुण धवन को पिछली बार फिल्म 'बवाल' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया। फिलहाल वरुण के हाथ में कई फिल्में हैं और अब एक और फिल्म उनके खाते से जुड़ गई है। अभिनेता ने एक बार फिर अपने पिता और मशहूर निर्देशक डेविड धवन से हाथ मिला लिया है और अब दोनों मिलकर फिर अपनी फिल्म से दर्शकों को लोट-पोट करने की पूरी तैयारी में हैं।
2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होगी फिल्म
डेविड और वरुण ने टिप्स फिल्मस से हाथ मिलाया है। रमेश तौरानी फिल्म के निर्माता हैं। भले ही फिल्म के शीर्षक से अभी पर्दा नहीं उठा हो, लेकिन इसकी रिलीज तारीख सामने आ चुकी है। यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। डेविड और वरुण पहली बार फिल्म 'मैं तेरा हीरो' के लिए साथ आए थे। इसके बाद दोनों ने 'जुड़वा 2' में साथ काम किया और फिर वे फिल्म 'कुली नंबर 1' के लिए साथ आए।