Page Loader
बॉक्स आफिस: नानी की 'दसरा' का संघर्ष शुरू, कमाई में दिखी गिरावट
जानिए 'दसरा' की अब तक की कमाई (तस्वीर: ट्विटर/@NameisNani)

बॉक्स आफिस: नानी की 'दसरा' का संघर्ष शुरू, कमाई में दिखी गिरावट

Apr 12, 2023
10:35 am

क्या है खबर?

मौजूदा वक्त में सिनेमाघरों में पैन इंडिया फिल्मों का बोलबाला देखने को मिल रहा है, लेकिन नानी की 'दसरा' इस दौड़ में पस्त होती नजर आ रही है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जितनी जल्दी छाई थी, उतनी ही जल्दी परास्त भी हो गई। यह एक नकारात्मक संकेत है और ऐसे में 'दसरा' को जल्द ही सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'दसरा' ने रिलीज के 13वें दिन (मंगलवार) महज 50 लाख रुपये का कारोबार किया है।

फिल्म

एक्शन ड्रामा फिल्म है 'दसरा'

68 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 76.15 करोड़ रुपये हो गया है। 'दसरा' के निर्माताओं की ओर से पुष्टि की गई है कि फिल्म ने दुनिया भर में 110 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 'दसरा' एक रिवेंज एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे श्रीकांत ओडेला ने निर्देशित किया है। फिल्म की कहानी भी ओडेला ने लिखी है फिल्म में नानी, कीर्ति सुरेश और दीक्षित शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं।