Page Loader
नानी की 'दसरा' नेटफ्लिक्स पर आएगी, जानिए कब देख सकेंगे 
नानी की 'दसरा' इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज (तस्वीर: ट्विटर/@NameisNani)

नानी की 'दसरा' नेटफ्लिक्स पर आएगी, जानिए कब देख सकेंगे 

Apr 17, 2023
03:33 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के अभिनेता नानी की 'दसरा' 30 मार्च को रिलीज हुई थी और अब तक यह फिल्म दुनिया भर में 110 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है। अब 'दसरा' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए अब वो इसे घर बैठे आराम से देख सकेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'दसरा' 30 मई को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

फिल्म

हिंदी समेत इन भाषाओं में रिलीज हुई है 'दसरा'

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्‍म को पहले तेलुगू और तमिल भाषा में ही OTT पर रिलीज किया जाएगा, जबकि हिंदी संस्करण के लिए दर्शकों को इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। 68 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'दसरा' में कीर्ति सुरेश, दीक्षित शेट्टी, शाइन टॉम चाको, पूर्णा, झांसी, साई कुमार और समुथिरकानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को आप सिनेमाघरों में तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में देख सकते हैं।