
रोमांटिक फिल्म 'कैपिटल ए स्मॉल ए' में दिखेंगे दर्शील सफारी, ट्रेलर हुआ रिलीज
क्या है खबर?
आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' में ईशान अवस्थी का किरदार दर्शकों के लिए यादगार है। इस किरदार से बाल अभिनेता दर्शील सफारी ने अपनी पहचान बनाई थी।
अब दर्शील बड़े हो चुके हैं और जल्द ही अपनी नई फिल्म में नजर आने वाले हैं।
उनकी फिल्म 'कैपिटल ए स्मॉल ए' चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है।
फिल्म के प्रचार के दौरान दर्शील ने आमिर के साथ शूटिंग करने के अनुभव साझा किए।
फिल्म
स्कूल रोमांस पर आधारित है फिल्म
दर्शील की नई फिल्म 'कैपिटल ए स्मॉल ए' स्कूल रोमांस पर आधारित है। इसमें दर्शील के ऑपोजिट रेवति पिल्लई नजर आएंगी।
फिल्म किशोरों की भावनाओं और प्राथमिकताओं पर आधारित है। इसका निर्देशन सुमित सुरेश कुमार ने किया है। इसे सुमित ने गौरव जोशी के साथ मिलकर लिखा है।
यह फिल्म 17 नवंबर को अमेजन मिनी टीवी पर आएगी।
फिल्म पर बात करते हुए सुमित ने कहा कि रोमांटिक ड्रामा दर्शकों के दिलों में खास जगह रखते हैं।
आमिर खान
पिता समान आमिर खान से डरते थे दर्शील
'तारे जमीन पर' से दर्शील रातों-रात छा गए थे। इस फिल्म में उन्होंने डिस्लेक्सिया से पीड़ित बच्चे का किरदार निभाया था।
फिल्म में ईशान के साथ आमिर मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
मीडिया से बातचीत में दर्शील ने आमिर के साथ अपनी यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि आमिर उनके लिए पिता समान थे और वह उनसे काफी डरते थे।
उन्हें पता था कि अगर उन्होंने ज्यादा बदमाशी की तो उनकी डांट पड़ेगी।
यादें
दर्शील के लिए जैन भोजन बनाते थे आमिर
फिल्म के सेट पर आमिर के साथ समय बिताने के अलावा वह उनके घर पर भी जाते थे।
दर्शील को आमिर के साथ उनके घर पर क्रिकेट खेलना भी काफी पसंद था।
दर्शील के लिए सिर्फ जैन खाने का निवेदन किया गया था। ऐसे में आमिर खुद दर्शील के लिए जैन भोजन बनाया करते थे।
दर्शील ने बताया कि 'तारे जमीन पर' के सेट पर बिताए हुए पल उनके लिए बेहद खास और यादगार हैं।
काम
इन अभिनेत्रियों के साथ काम करना चाहते हैं दर्शील
'तारे जमीन पर' के बाद दर्शील ने अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया। अब उन्होंने फिल्मी दुनिया में वापसी की है।
एक पोर्टल से बातचीत में उनसे पूछा गया कि वह किन अभिनेत्रियों के साथ काम करना पसंद करेंगे। इसके जवाब में उन्होंने जाह्नवी कपूर और सारा अली खान का नाम लिया।
उन्होंने उम्मीद जताई कि कुछ सालों में उन्हें इसका मौका भी मिलेगा। दर्शील ने कहा कि महामारी के बाद उनके लिए अब चीजें पटरी पर आ रही हैं।