क्या आप जानते हैं? 'रंग दे बसंती' के लिए सुपरस्टार डेनियल क्रेग ने दिया था ऑडिशन
फिल्म 'रंग दे बसंती' की रिलीज को भले ही सालों गुजर गए हों, लेकिन इससे जुड़ी जानकारियां दर्शकों को आज भी मिलती रहती हैं। यह ना सिर्फ उस दौर की चर्चित और हिट फिल्मों में एक थी, बल्कि इसने कई मायनों में इतिहास भी रचा था। अब इससे जुड़ी एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे। निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में यह खुलासा किया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या लिखा।
ब्रिटिश जेलर जेम्स मैकिन्ले के किरदार में नजर आते डेनियल
ऑटोबायोग्राफी में मेहरा लिखते हैं, 'रंग दे बसंती में डेनियल, जेम्स मैकिन्ले के रोल के लिए मेरी पहली पसंद थे। उन्होंने इसके लिए ऑडिशन दिया था। हालांकि, इसी बीच उन्हें जेम्स बॉन्ड बनने का प्रस्ताव मिल गया था, जिस वजह से वह 'रंग दे बसंती' का हिस्सा नहीं बन सके थे।' मेहरा ने लिखा, 'उन्होंने मुझसे अनुरोध किया कि क्या हम उन्हें कुछ समय दे सकते हैं, क्योंकि उन्हें जेम्स बॉन्ड के किरदार निभाने का मौका मिलने वाला है।'
'जेम्स बॉन्ड' सीरीज से लोकप्रिय हुए डेनियल क्रेग
डेनियल ने 1992 में आई फिल्म 'ड्रामा द पावर ऑफ वन' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। हालांकि, जेम्स बॉन्ड सीरीज ने उन्हें दुनियाभर में लोकप्रिय कर दिया। डेनियल अब तक चार फिल्मों 'कसीनो रॉयल', ;क्वांटम ऑफ सोलेस', 'स्कायफॉल' और 'स्पेक्ट्रे' में जेम्स बॉन्ड की भूमिका में नजर आ चुके हैं। बतौर जेम्स बॉन्ड, डेनियल की अगली फिल्म 'नो टाइम टू डाय' जल्द रिलीज होने वाली है।
कैसी थी फिल्म 'रंग दे बसंती'?
2006 में रिलीज हुई 'रंग दे बसंती' में आमिर खान, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, आर माधवन और सोहा अली खान नजर आई थीं। इसमें अंग्रेजों से आजादी के बाद भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों से आजादी के खिलाफ क्रांतिकारी लड़ाई को दर्शाया है। फिल्म ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स और अकादमी अवॉर्ड्स में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री ली थी। इसे सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की श्रेणी में रखा गया था। देशभक्ति से लबरेज यह फिल्म आज भी दर्शकों की पसंद है।
मेहरा ने ऑटोबायोग्राफी में फिल्म 'दिल्ली 6' का भी किया जिक्र
मेहरा ने ऑटोबायोग्राफी में अपनी फिल्म 'दिल्ली 6' के बारे में लिखा, 'यह फिल्म 20 फरवरी, 2009 को शानदार ओपनिंग के साथ खुली। 22 फरवरी तक हमने 40 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था, लेकिन 23 फरवरी को दर्शक सिनेमाघरों से गायब हो गए।' उन्होंने लिखा, 'मैं तबाह हो गया था। मैंने खुद को शराब में डुबो दिया। मैं कभी ना उठने के लिए सोना चाहता था। मैं मेरी पत्नी और हमारी बेटी को दर्द दे रहा था।'