दलीप ताहिल को हुई 2 महीने की जेल, 5 साल से चल रहा था मामला
'बाजीगर' और 'कयामत से कयामत तक' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे बॉलीवुड अभिनेता दलीप ताहिल के नशे में गाड़ी चलाने के करीब 5 साल पुराने मामले का फैसला आ गया है। अभिनेता को 2018 के इस मामले में दो महीने की जेल की सजा सुनाई गई है, जिसमें उन्होंने मुंबई की सड़कों पर नशे में धूत होकर एक ऑटो को टक्कर मार दी थी। इस घटना में एक महिला भी घायल हुई थी। आइए इस मामले के बारे में जानते हैं।
डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर सुनाया गया फैसला
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मजिस्ट्रेट अदालत ने डॉक्टर की एक रिपोर्ट के आधार पर अपना फैसला सुनाते हुए अभिनेता को दोषी करार दिया है। दरअसल, डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि घटना के बाद अभिनेता में शराब की गंध पाई गई थी। साथ ही वह न सही से चल पा रहे थे और न ही बोल पा रहे थे। ऐसे में अब अदालत ने दलीप को 2 महीने की जेल की सजा सुना दी है।
अभिनेता ने की थी मौके से भागने की कोशिश
रिपोर्ट के अनुसार, दलीप 23 सितंबर, 2018 की रात को नशे की हालत में मुंबई की खार सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी लेकर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी एक ऑटो रिक्शा से जा टकराई, जिसमें एक महिला भी घायल हो गई। घटना की गंभीरता का एहसास होते ही अभिनेता ने कथित तौर पर मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन आगे चल रहे गणपति विसर्जन जुलूस के कारण वह अपनी गाड़ी वहां से नहीं निकाल सके थे।
जमानत पर रिहा हुए थे अभिनेता
रिपोर्ट में बताया गया कि दलीप से घटना के बाद जब स्थानीय लोगों ने गाड़ी से बाहर आने के लिए कहा तो उनके बीच बहस हो गई। ऐसे में मुंबई पुलिस ने अभिनेता को हिरासत में लिया था। कथित तौर पर अभिनेता ने गिरफ्तार होने के बाद शराब की जांच के लिए अपने खून का नमूना देने से भी इनकार कर दिया था। हालांकि, बाद में वह जमानत पर रिहा हो गए और तभी से यह मामला लंबित था।
न्यूजबाइट्स प्लस
2022 में अभिनेत्री काव्या थापर को कथित तौर पर नशे में गाड़ी चलाने और मुंबई में एक महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 2017 में अभिनेता आलोक नाथ के बेटे शिवांग भी एक घटना में शामिल थे।
ऐसा रहा फिल्मी सफर
दलीप ने थिएटर से अपनी शुरुआत की और फिर 1974 में श्याम बेनेगल की फिल्म 'अंकुर' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा। 1993 में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'बाजीगर' में खलनायक मदन चोपड़ा के किरदार में उन्हें पसंद किया गया था। वह 'भाग मिल्खा भाग', 'मिशन मंगल', 'डर', 'इश्क', 'हम हैं राही प्यार के' सहित कई बेहतरीन फिल्मों का भी हिस्सा रहे। इसके अलावा अभिनेता 'द फैमिली मैन' और 'मेड इन हेवन' सहित कई वेब सीरीज में भी नजर आए हैं।