Page Loader
'बोलो तारा रारा' गाकर पुलिसकर्मी ने सिखाए ट्रैफिक रूल्स, दलेर मेंहदी ने शेयर किया वीडियो

'बोलो तारा रारा' गाकर पुलिसकर्मी ने सिखाए ट्रैफिक रूल्स, दलेर मेंहदी ने शेयर किया वीडियो

Oct 21, 2019
07:13 pm

क्या है खबर?

चंडीगढ़ पुलिसकर्मी का एक अलग अंदाज सबके सामने आया है। पुलिसकर्मी गाना गा रहा है और साथ ही साथ अपना काम भी पूरी सिद्दत के साथ कर रहा है। वह लोगों को गाने के माध्यम से ट्रैफिक रूल्स और सही पार्किंग के लिए प्रेरित कर रहा है। पुलिसकर्मी के वीडियो पर खुशी जताते हुए गायक दलेर मेंहदी ने वीडियो को खुद ट्वीट किया है। वाकई पुलिसवाले का यह अंदाज काबिले तारीफ है।

सोशल मीडिया

दलेेर ने किया पुलिसकर्मी का वीडियो शेयर

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी कारों को सही जगह पार्क करने के लिए जागरूक कर रहा है। पुलिसकर्मी गा रहा है, 'गड्डी नू क्रेन ले गई, ओ बोलो तारा रारा।' दलेर ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'मुझे खुशी है कि मेरे म्यूजिक का इस्तेमाल ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के लिए पुलिस द्वारा किया जा रहा है।' उन्होंने आगे लिखा, 'हैप्पीनेस का मतलब दलेर मेहंदी, सेलिब्रेशन का मतलब दलेर मेहंदी। प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया।'

जानकारी

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने अपने पेज पर शेयर किया वीडियो

दलेर के ट्वीट को चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने अपने पेज पर शेयर किया है। वहीं, दलेर के प्रशंसक भी इस वीडियो को देखकर खुशी जता रहे हैं। वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी का नाम एएसआई भुपिंदर सिंह है।

ट्विटर पोस्ट

दलेर ने शेयर किया वीडियो

जानकारी

ट्विटर यूज़र्स ने किए मजेदार कमेंट

ट्विटर यूज़र्स ने भी दलेर के वीडियो पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। एक फैन ने लिखा, बोलो तारा रारा, 'ये ट्रिक आपके म्यूज़िक से काम करती है।' वहीं, एक और फैन ने लिखा, 'सुपर पाजी।'

ट्विटर पोस्ट

देखें यूज़र का कमेंट

गाना

साल 1995 में आया था गाना

जिस गाने से प्रेरित होकर गाते हुए पुलिसकर्मी वीडियो में दिख रहा है वह साल 1995 में आया था जिसे दलेर ने ही गाया था। इस गाने में दलेर डांस करते हुए भी दिखाई दिए थे। गाने में पंजाबी बोल थे। गाना काफी हिट रहा था। आज भी इस गाने को लोकप्रियता पार्टियों में देखने को मिलती है। दलेर की बात करें तो वह सारेगामापा सिंगिंग सुपरस्टार में जज की भूमिका में दिखाई दिए थे।