'वेलकम 3' का हिस्सा बने दलेर मेहंदी और मीका सिंह, अक्षय और अरशद संग आएंगे नजर
अनीज बज्मी की 2007 में आई कॉमेडी फिल्म 'वेलकम' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही थी, जिसके बाद इसकी दूसरी किस्त 'वेलकम बैक' भी आई। अब बीते दिनों अरशद वारसी ने फिल्म की तीसरी किस्त पर मुहर लगा दी थी, जिससे जुड़ा एक अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलेर मेहंदी और मीका सिंह 'वेलकम 3' का हिस्सा बन गए हैं और अभिनय में हाथ आजमाएंगे।
मजेदार भूमिका निभाएंगे दलेर और मीका
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, दलेर और मीका 'वेलकम 3' में गायक के तौर पर नहीं, बल्कि एक अभिनेता के रूप में नजर आएंगे। इस मल्टीस्टारर फिल्म में उनकी भूमिका मजेदार और महत्वपूर्ण होने की उम्मीद की जा रही है। सूत्र के अनुसार, जब दलेर और मीका को फिल्म ऑफर की गई तो वे हैरान रह गए। हालांकि, उन्हें जब लगा कि फिल्म में उनकी भूमिका काफी मजेदार हैं तो उन्होंने इसका हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी।
दलेर करेंगे 'वेलकम 3' से अभिनय क्षेत्र में डेब्यू
दलेर और मीका बेहतरीन गायक होने के साथ-साथ एक-दूसरे के भाई हैं। दोनों ने कई सुपरहिट गाने गाए हैं, जिन्हें लोग पसंद करते हैं। एक ओर दलेर 'वेलकम 3' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करेंगे तो मीका पहले कई फिल्मों में दिख चुके हैं। मीका 2010 में आई 'मिट्टी', 2011 में आई 'लूट' और 2014 में आई 'बलविंदर सिंह फेमस हो गया' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। प्रशंसक दोनों को 'वेलकम 3' में देखने के लिए उत्सुक हैं।
ये सितारे होंगे फिल्म का हिस्सा
अरशद ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान फिल्म से जुड़े सितारों के बारे में भी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि 'वेलकम 3' को बड़े पैमाना पर बनाया जाएगा, जिसकी लागत भी काफी होगी। अभिनेता ने कहा था कि उनके साथ अक्षय कुमार, संजय दत्त और परेश रावल फिल्म का हिस्सा हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अरशद और संजय ने अनिल कपूर और नाना पाटेकर का पत्ता साफ किया है, जो पहली दोनों किस्तों का हिस्सा रहे हैं।
दूसरी किस्त नहीं कर पाई थी कोई खास कमाल
'वेलकम' में अक्षय, अनिल, नाना, परेश सहित कई सितारे नजर आए थे। इस फिल्म की सफलता के बाद दर्शकों की मांग पर 2015 में इसकी दूसरी किस्त 'वेलकम बैक' आई। फिल्म में अक्षय की जगह जॉन अब्राहम ने ले ली थी और यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। ऐसे में इस बार 'वेलकम 3' को अक्षय के साथ ही बनाए जाने की मांग की जा रही थी, जिसे निर्माताओं ने भी मान लिया है।