
राजामौली वाली बायोपिक से बेखबर दादा साहेब फाल्के के पोते, बोले- कम से कम बताते तो
क्या है खबर?
'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में चल रहे आमिर खान की नई फिल्म का ऐलान हो गया है। इस फिल्म के बाद वह दादा साहब फाल्के की बायोपिक पर काम शुरू कर देंगे, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी करने वाले हैं।
हालांकि, आमिर से पहले साउथ के मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली ने 'भारतीय सिनेमा का पिता' कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के पर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया था।
अब फाल्के के पाते ने इस पर बात की है।
बयान
आमिर वाली बायोपिक को लेकर कही ये बात
अमर उजाला से दादा साहेब फाल्के के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर ने कहा, "ये प्रोजेक्ट 3-4 साल से प्लानिंग में था। इस पर काम कर रही टीम मुझसे लगातार संपर्क में थी। आजकल लोग परिवार से पूछना जरूरी नहीं समझते, लेकिन उन्होंने हमें हर एक चीज में शामिल किया, ये अच्छी बात है। आमिर और हिरानी की टीम ने मेरे परिवार से भरोसा हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है। मुझे यकीन है ये प्रोजेक्ट सुरक्षित हाथों में है।"
विश्वास
आमिर और हिरानी पर जताया भरोसा
चंद्रशेखर बोले, "आमिर ये किरदार निभा कर रहे हैं तो मुझे बहुत खुशी है, क्योंकि आमिर अपने काम को लेकर बड़े गंभीर हैं। वो जिस काम में लगते हैं, उसे पूरी ईमानदारी से निभाते हैं। उनके साथ राजकुमार हिरानी जैसे निर्देशक भी हैं, जिन्होंने पहले भी बेहतरीन काम किया है, इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि ये टीम फाल्के जी की कहानी को पूरे सम्मान के साथ दिखाएगी। इसके जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फाल्के जी की उपलब्धियों सामने आएंगी।"
कास्टिंग
विद्या बालन के साथ बन सकती है आमिर की जोड़ी
बातचीत में चंद्रशेखर आगे कहते हैं, "फाल्के जी के जीवन में उनकी पत्नी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस बारे में मैंने भी गुजारिश की थी कि फिल्म में उनका किरदार भी सही तरीके से दिखाया जाए। जहां तक एक्ट्रेस की बात आती है तो इसके लिए मेरी पहली पसंद विद्या बालन हैं। उनका व्यक्तित्व इस किरदार के साथ न्याय कर सकता है, लेकिन ये फैसला फिल्म की टीम का होगा। मैं तो सिर्फ अपनी राय दे सकता हूं।"
खुलासा
राजामौली ने हमसे कभी संपर्क नहीं किया- चंद्रशेखर
राजामौली वाली बायोपिक 'मेड इन इंडिया' पर चंद्रशेखर बोले, "मैं राजामौली के प्रोजेक्ट पर भी चर्चा सुन रहा हूं, लेकिन उन्होंने कभी इसे लेकर मुझसे संपर्क नहीं किया। किसी ने भी राजामौली की तरफ से मुझसे बात नहीं की। अगर कोई फाल्के जी पर फिल्म बना रहा है तो कम से कम परिवार से तो बात करनी चाहिए। ये नहीं ना कि परिवार को दरकिनार कर दिया जाए। परिवार ही असली जानकार होता है, जिससे सही कहानियां मिल सकती हैं।"
जानकारी
राजामौली ने 2023 में किया था फाल्के पर फिल्म का ऐलान
साल 2023 में एक टीजर जारी कर एस एस राजामौली ने ऐलान किया था कि वह दादा साहेब फाल्के पर मेड इन इंडिया नाम की एक पैन इंडिया फिल्म बना रहे हैं। पिछले दिनों खबर आई कि इसमें फाल्के की भूमिका जूनियर एनटीआर निभाएंगे।