आदित्य रॉय कपूर की 'गुमराह' में दिलचस्पी है? OTT पर देखिए ये क्राइम थ्रिलर फिल्में
क्या है खबर?
आदित्य रॉय कपूर की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'गुमराह' शुक्रवार को पर्दे पर रिलीज हो गई है।
यह पहली बार है जब आदित्य डबल रोल में नजर आए हैं। फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर और रॉनित रॉय भी हैं।
फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
अगर आप भी इस तरह की सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको OTT पर आई ऐसी ही हालिया फिल्मों के बारे में बताते हैं।
#1
'गैसलाइट'
'गैसलाइट' पिछले हफ्ते ही डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। फिल्म में सारा अली खान के साथ विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह नजर आए हैं। यह एक साइकोलॉजिकल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है।
फिल्म में सारा का किरदार एक दिव्यांग लड़की का है, जो लंबे समय बाद अपने घर वापस आती है। वापस आने पर उसे पता चलता है कि उसके पिता गायब हैं। उसके पिता क्यों और कहां गायब हैं, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी चाहिए।
#2
'हिट: द फर्स्ट केस'
राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
फिल्म इसी नाम की तेलुगु फिल्म की हिंदी रीमेक है। तेलुगु में फिल्म का दूसरा भाग भी आ चुका है।
शैलेस कोलानु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार एक पुलिस अफसर की भूमिका में हैं।
राजकुमार का किरदार अपने अतीत के ट्रॉमा के कारण मानसिक रूप से परेशान है। उसे एक लड़की के गायब होने के केस को सुलझाना है, लेकिन इसमें उसका ट्रॉमा उसे परेशान करता है।
#3
'चुप'
दुलकर सलमान और सनी देओल की यह बेहतरीन फिल्म ZEE5 पर मौजूद है।
सनी देओल फिल्म में एक इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आए हैं।
आर बाल्कि की यह फिल्म एक कलाकार द्वारा बदला लेने की कहानी है।
फिल्म में कम रेटिंग देने वाले क्रिटिक्स की एक-एक करके हत्या होती है। हत्या करने वाले इस सीरियल किलर पर फिल्म की कहानी आधारित है। यह फिल्म कला की आलोचना की सीमा पर भी सवाल करती है।
#4
'दृश्यम'
'दृश्यम' बॉलीवुड की बेहतरीन सस्पेंस ड्रामा फिल्मों में से एक है।
फिल्म के दो भाग रिलीज हो चुके हैं। 2015 में आई 'दृश्यम' को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 'दृश्यम 2' अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
दोनों ही फिल्में इसी नाम की मलयालम फिल्म की रीमेक हैं।
फिल्म में अजय देवगन और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म में दोनों के किरदार आमने-सामने हैं और इनकी टक्कर दिलचस्प है। 'दृश्यम 2' में अक्षय खन्ना भी नजर आए हैं।
#5
'हसीन दिलरुबा'
नेटफ्लिक्स की 'हसीन दिलरुबा' बेहतरीन क्राइम ड्रामा फिल्मों में से एक है।
फिल्म में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म में तापसी का किरदार अपने पति की हत्या के शक के घेरे में है। वह पुलिस को अपनी खराब शादीशुदा जिंदगी के बारे में बताती है, जो केस को और उलझा देती है।
फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली और अब इसके सीक्वल पर भी काम चल रहा है।