पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह अपनी बायोपिक पर बोले- यह लोगों को प्रेरित करेगी
भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह की जिंदगी पर फिल्म बनने जा रही है। टी-सीरीज के भूषण कुमार रवि भागचंदका के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। इस बायोपिक की घोषणा होने के साथ ही युवराज ने खुशी जाहिर की है और कहा कि उनकी जिंदगी पर बनाने वाली यह फिल्म लोगों को अपना सपना पूरा कर एक लिए प्रेरित करेगी। इसके साथ ही भूषण ने भी युवराज की तारीफ की।
बायोपिक लोगों को प्रेरित करेगी- युवराज
युवराज के अनुसार, यह बायोपिक कई लोगों के लिए प्रेरणा बन सकती है। उन्होंने कहा, "मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मेरी कहानी भूषण जी और रवि द्वारा दुनियाभर में मेरे लाखों प्रशंसकों को दिखाई जाएगी। क्रिकेट मेरा सबसे बड़ा प्यार और सभी उतार-चढ़ावों के दौरान ताकत का स्रोत रहा है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दूसरों को अपनी चुनौतियों से उबरने और अटूट जुनून के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी।"
युवराज की जिंदगी परदे पर लाने के लिए रोमांचित हैं निर्माता
निर्माता भूषण ने युवराज की कहानी को जुनून की कहानी बताया। उन्होंने कहा, "युवराज सिंह का जीवन दृढ़ता, विजय और जुनून की एक सम्मोहक कहानी है। एक होनहार क्रिकेटर से लेकर क्रिकेट के नायक और फिर वास्तविक जीवन में नायक बनने तक का उनका सफर वाकई प्रेरणादायक है। मैं एक ऐसी कहानी लाने के लिए रोमांचित हूं, जिसे बड़े पर्दे पर बताया और सुना जाना चाहिए और उनकी असाधारण उपलब्धियों का जश्न मनाना चाहिए।"