Page Loader
वैलेंटाइन्स डे पर दोबारा शादी करेंगे हार्दिक पांड्या और नताशा स्तानकोविक
फिर से शादी रचाएंगे हार्दिक और नताशा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@natasastankovic__)

वैलेंटाइन्स डे पर दोबारा शादी करेंगे हार्दिक पांड्या और नताशा स्तानकोविक

Feb 12, 2023
02:44 pm

क्या है खबर?

शादियों के इस मौसम में कई जोड़ियों की मोहब्बत अपने मुकाम तक पहुंच रही है। बीते दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी खूब सुर्खियों में रही। अब एक और कपल की शादी होने जा रही है। खास बात यह है कि यह कपल पहले से ही शादीशुदा है और दोबारा शादी करने जा रहा है। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्तानकोविक वैलेंटाइन्स डे के दिन उदयपुर में फिर से शादी रचाएंगे।

शादी 

2020 में हुई थी पहली शादी

हार्दिक और नताशा लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों ने जनवरी, 2020 में सगाई की थी। इसके बाद मई, 2020 में दोनों ने सिर्फ करीबी लोगों के बीच शादी की थी। तब से ही दोनों के मन में भव्य शादी करने की बात थी। दोनों आखिरकार अब अपना सपना पूरा करने जा रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उदयपुर में हल्दी, मेहंदी जैसे कार्यक्रमों के साथ दोनों की शादी की सभी रस्में पूरी की जाएंगी।

माता-पिता

सगाई के बाद ही की थी प्रेग्नेंसी की घोषणा

जनवरी, 2020 में सगाई के बाद ही दोनों ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसके बाद जुलाई, 2020 में वे एक बेटे के माता-पिता बने। हार्दिक ने ट्विटर पर नन्हे बेटे की उंगलियां थामे एक तस्वीर शेयर करके यह जानकारी दी थी। नताशा अपने इंस्टाग्राम पर अकसर हार्दिक और बेटे के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं। दूसरी बार शादी की खबर सामने आने के बाद अब प्रशंसकों को उनकी तस्वीरों का इंतजार है।

परिचय

लोकप्रिय मॉडल हैं नताशा स्तानकोविक

नताशा का जन्म सर्बिया में हुआ था और वह बचपन से ही डांस की शाैकीन रही हैं। उन्होंने 2012 में फिल्म 'सत्याग्रह' में आइटम नंबर 'हमरी आटरिया' के साथ बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे। नताशा ने बिग बाॅस सीजन-8 में भी हिस्सा लिया था। इसके अलावा वह 'नच बलिए सीजन 9' का भी हिस्सा रही थीं। रैपर बादशाह के साथ 'डीजे वाले बाबू' के बाद नताशा को खूब लोकप्रियता मिली। वह 'फुकरे रिटर्न्स' में भी नजर आई थीं।

केएल राहुल

बीते दिनों चर्चा में रही केएल राहुल की शादी

क्रिकेट जगत में अकसर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या का नाम साथ में लिया जाता है। बीते दिनों केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी भी खूब सुर्खियों में रही। 23 जनवरी को केएल राहुल ने सुनील शेट्टी की बेटी और अभिनेत्री आथिया शेट्टी संग शादी रचाई थी। शादी का कार्यक्रम केवल करीबी लोगों के बीच खंडाला स्थित सुनील शेट्टी के बंगले में पूरा हुआ था। इसके बाद दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की गईं।