विक्की कौशल के प्रशंसक हैं हरभजन सिंह, बोले- वो मेरी बायोपिक के लिए सही विकल्प हैं
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की जिंदगी पर फिल्म बनने जा रही है। उनकी बायोपिक फिल्म का ऐलान पहले ही हो गया है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में इस खिलाड़ी की प्रेरणादायक कहानी को दिखाया जाएगा। अब इस बीच हरभजन ने अपनी बायोपिक के लिए दिग्गज अभिनेता विक्की कौशल का नाम सुझाया है। हरभजन चाहते हैं कि उनकी बायोपिक में विक्की ही उनका किरदार निभाए। इसके साथ उन्होंने अभिनेता की तारीफों के पुल भी बांधे।
मुझे विक्की का अभिनय भी पसंद है- हरभजन
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत में हरभजन ने कहा, "मुझे लगता है कि मेरी बायोपिक फिल्म के लिए विक्की कौशल एक आदर्श विकल्प होंगे। वह और मैं दोनों एक ही जिले से हैं और एक ही भाषा बोलते हैं। मैं निश्चित रूप से उनसे बात करूंगा। मुझे उनका अभिनय भी पसंद है।" इससे पहले खबर आई थी कि हरभजन की बायोपिक के लिए निर्माताओं ने दिलजीत दोसांझ से संपर्क किया है।
ये है विक्की की आगामी फिल्म
पिछली बार विक्की कौशल को फिल्म 'बैड न्यूज' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया। अब विक्की जल्द ही फिल्म 'छावा' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म में विक्की की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं।