बॉक्स ऑफिस: एकता कपूर की 'क्रू' ने पार किया 40 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा
क्या है खबर?
राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में बनी फिल्म 'क्रू' में करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू पहली बार साथ नजर आ रही हैं और तीनों की शानदार जुगलबंदी ने दर्शकों के साथ समीक्षकों का भी दिल जीत लिया है।
वीकेंड पर खूब नोट छापने के बाद अब 'क्रू' की दैनिक कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है।
इसके बावजूद फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस
'क्रू' ने छठे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
अब 'क्रू' की कमाई के छठे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को इस फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 40.70 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में भी इस फिल्म ने तहलका मचाया हुआ है। इसने 80 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
क्रू
नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी फिल्म
एकता कपूर, रिया कपूर, अनिल कपूर और दिग्विजय पुरोहित ने मिलकर 'क्रू' का निर्माण किया है।
फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी मेहमान भूमिका में हैं। राजेश शर्मा और शाश्वत चटर्जी भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'क्रू' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।
फिल्म का प्रीमियर मई के अंत तक किया जा सकता है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।