बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'क्रू' की दैनिक कमाई में भारी गिरावट, जानें चौथे दिन का कारोबार
क्या है खबर?
करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन की फिल्म 'क्रू' को 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
तीनों अभिनेत्रियों की उम्दा अदाकारी और फिल्म की कहानी ने दर्शकों का भी दिल जीत लिया है।
यही वजह है कि 'क्रू' ने महज 4 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
हालांकि, वीकेंड पर जमकर नोट छापने के बाद अब कामकाजी दिनों में फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है।
बॉक्स ऑफिस
'क्रू' ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
'क्रू' की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े भी सामने आए हैं, जिसमें भारी गिरावट देखने को मिली है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को इस फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 34 करोड़ रुपये हो गया है।
'क्रू' ने 9.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी।
दूसरे दिन इस फिल्म ने 9.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 10.5 करोड़ रुपये कमाए।
क्रू
दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी हैं फिल्म का हिस्सा
दुनियाभर में भी 'क्रू' ने तहलका मचाया हुआ है। महज 4 दिन में इस फिल्म ने 62.53 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
'क्रू' का निर्देशन राजेश ए. कृष्णन ने किया है। एकता कपूर, रिया कपूर, अनिल कपूर और दिग्विजय पुरोहित ने मिलकर फिल्म का निर्माण किया है।
फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी मेहमान भूमिका में हैं। राजेश शर्मा और शाश्वत चटर्जी भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।