'क्रू' ने वीकेंड पर लगाई लंबी छलांग, दुनियाभर में पार किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा
क्या है खबर?
करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन की बेहतरीन अदाकारी से सजी फिल्म 'क्रू' का शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई 60 करोड़ रुपये की ओर है तो वहीं दुनियाभर में इसने 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
कामकाजी दिनों में ठीक-ठाक कारोबार करने के बाद अब वीकेंड पर फिल्म ने लंबी छलांग लगाई है।
बॉक्स ऑफिस
'क्रू' ने 10वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 10वें दिन 'क्रू' ने 5.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 58.50 करोड़ रुपये हो गया है।
'क्रू' का निर्देशक राजेश ए कृष्णन ने किया है। एकता कपूर, रिया कपूर, अनिल कपूर और दिग्विजय पुरोहित ने मिलकर फिल्म का निर्माण किया है।
फिल्म में कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ मेहमान भूमिका में हैं। राजेश शर्मा और शाश्वत चटर्जी भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
क्रू
कोहिनूर एयरलाइंस की एयर होस्टेस की कहानी
'क्रू' की कहानी कोहिनूर एयरलाइंस में काम करने वाली 3 एयर होस्टेस गीता सेठी (तब्बू), जैस्मिन राणा (करीना) और दिव्या बाजवा (कृति) के इर्द-गिर्द घूमती है।
इन तीनों को अपने जीवन की कठिनाइयों से निपटने के लिए ऐसे काम करने पर मजबूर किया जाता है, जिनसे वे नफरत करती हैं।
तीनों की जिंदगी में आफतों का तूफान तब आता है, जब एयरलाइंस दिवालिया हो जाती है और बाकी क्रू सदस्यों के साथ ही उन्हें भी पैसों की किल्लत होती है।