बॉक्स ऑफिस: विद्युत जामवाल की 'क्रैक' की हालत पस्त, जानें 7वें दिन का कारोबार
आदित्य दत्त के निर्देशन में बनी फिल्म 'क्रैक जीतेगा तो जिएगा' को 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। एक्शन से भरपूर इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में पहली बार विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की जोड़ी बनी है। फिल्म को समीक्षकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह शुरुआत दर्शकों के लिए तरस रही है। अब 'क्रैक' की कमाई के 7वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो बहुत निराशाजनक हैं।
सिनेमाघरों के बाद डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी फिल्म
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'क्रैक' ने अपनी रिलीज के 7वें दिन (गुरुवार) 80 लाख रुपये का कारोबार किया और अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12.35 करोड़ रुपये हो गया है। 'क्रैक' का निर्माण विद्युत ने अपने होम प्रोडक्शन 'एक्शन हीरो फिल्म्स' के तहत किया है। 45 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में एमी जैक्सन और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिकाओं में हैं। 'क्रैक' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी।
ऐसा रहा विद्युत का अब तक का फिल्मी सफर
विद्युत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में आई तेलुगु फिल्म 'शक्ति' के जरिए की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और फिल्म 'फॉर्स' में जॉन अब्राहम के साथ काम किया। जॉन अब तक 'बुलेट राजा', 'कमांडो', 'यारा', 'जंगली', 'खुदा हाफिज', 'IB71' और 'द पॉवर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। पिछले लंबे समय से विद्युत एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं। अब अभिनेता 'शेर सिंह राणा' में नजर आएंगे।