
बॉक्स ऑफिस: विद्युत जामवाल की 'क्रैक' का हाल-बेहाल, चौथे दिन कमाए महज इतने रुपये
क्या है खबर?
विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, एमी जैक्सन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारों से सजी फिल्म 'क्रैक जीतेगा तो जिएगा' को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म दर्शकों के लिए तरस रही है।
एक्शन-रोमांस से भरपूर यह फिल्म बीते शुक्रवार 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
वीकेंड पर ठीक-ठाक कारोबार करने के बाद अब 'क्रैक' की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
बॉक्स ऑफिस
'क्रैक' का अब तक का कारोबार जानिए
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'क्रैक' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन (सोमवार) 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
'क्रैक' ने बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ रुपये के साथ अपनी शुरुआत की थी।
दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली और इसने 2.15 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन यह फिल्म 2.3 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही।
इसी के साथ अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9.70 करोड़ रुपये हो गया है।
क्रैक
सिनेमाघरों के बाद डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी फिल्म
'क्रैक' के निर्देशन की कमान आदित्य दत्त ने संभाली है। फिल्म का निर्माण विद्युत ने अपने होम प्रोडक्शन 'एक्शन हीरो फिल्म्स' के तहत किया है।
इस फिल्म में एमी जैक्सन भी अहम भूमिका में हैं।
OTT प्ले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'क्रैक' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी।
इसका प्रीमियर अप्रैल के अंत तक किया जा सकता है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।