रणवीर अल्लाहबादिया को कोर्ट ने लगाई फटकार, इन शर्तों पर शो शुरू करने की मिली अनुमति
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया विवादों में हैं। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में माता-पिता पर अभद्र टिप्पणी करने के चलते वह चौतरफा आलोचना झेल रहे थे।
यूट्यूबर ने सुप्रीम कोर्ट से यूट्यूब पर 'द रणवीर शो' फिर से शुरू करने देने की गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि उनका शो उनकी रोजी-रोटी का एकमात्र जरिया है, इसलिए उन्हें शो फिर से शुरू करने की इजाजत दी जाए।
इस पर अब कोर्ट ने उन्हें राहत दे दी है।
सुनवाई
अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना कोई मजाक नहीं- कोर्ट
कोर्ट ने कहा, "रणवीर कह रहे हैं कि कई कर्मचारी हैं, ऐसे परिवार हैं, जिनकी आजीविका का सवाल है। अगर वह शालीनता को बनाए रखते हुए अपना शो चलाना चाहते हैं तो चला सकते हैं।"
हालांकि, कोर्ट ने साफ कहा, "बोलने की स्वतंत्रता की अपनी सीमाएं हैं और गंदी भाषा कोई टेलेंट नहीं है। हमारे पास बॉलीवुड में हास्य लेखन के मामले में कुछ बेहतरीन हास्य कलाकार और हास्य लेखक हैं। यह रचनात्मकता का तत्व है।"
नसीहत
कोर्ट ने कहा- अपनी मर्यादा का ख्याल रखें
कोर्ट ने इस शर्त पर रणवीर को शाे शुरू करने की मंजूरी दी कि उन्हें ये सुनिश्चित करना होगा कि उनके शो में नैतिकता का स्तर बना रहे, ताकि सभी उम्र के दर्शक इसे देख सकें। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने टिप्पणी की कि ये राहत इसलिए दी गई है, क्योंकि इस शो से 280 लोगों की आजीविका जुड़ी है।
कोर्ट ने रणवीर के कहा कि वह वीडियो अपलोड करते समय अपनी मर्यादाओं को ध्यान में रखें।
इनकार
अभी विदेश यात्रा नहीं कर सकते रणवीर
कोर्ट ने कहा कि 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर रणवीर की टिप्पणी अश्लील और अनुचित है। रणवीर को फिलहाल विदेश यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया गया है। कोर्ट ने कहा कि जांच में पूरा सहयोग देने के बाद ही इस मांग पर विचार किया जा सकता है।
उधर कोर्ट ने केंद्र से सोशल मीडिया सामग्री को विनियमित करने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने को कहा और इसके लिए कोर्ट ने संबंधित लोगों से राय मांगने को कहा है।
विवाद
समय के शो में जाकर बुरे फंसे रणवीर
रणवीर कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में बतौर जज नजर आए थे। इस शो में रणवीर ने अश्लील टिप्पणी की थी, जिस पर पर FIR दर्ज हुई उसके बाद मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि समय ने अपने सभी एपिसोड हटा दिया और रणवीर को भी पॉडकास्ट करने से मना कर दिया।
रणवीर ने यह भी कहा था कि वह समय के शो में दोस्ती के चलते गए थे और उन्होंने इसके लिए कोई पैसे नहीं लिए।
रीहरी
रणवीर के इस अश्लील सवाल पर भड़के थे लोग
शो में रणवीर ने एक प्रतियोगी से पूछा था, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवनभर हर दिन संबंध बनाते देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?''
रणवीर का वीडियो सामने आने के बाद खूब बवाल हुआ। लोगों ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता को कॉमेडी के रूप में पेश किया जा रहा है। इसके बाद रणवीर, समय और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गईं।