कोरोना वायरस के खौफ से सहमी फिल्म इंडस्ट्री, टालनी पड़ी इनी बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट
कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर के लोगों में डर देखने को मिल रहा है। सभी इससे बचने के लिए उपाय कर रह हैं, लेकिन इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब फिल्म इंडस्ट्री भी इस महामारी को लेकर ऐहतियात बरतती हुई दिख रही है और इसके कारण कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट आगे खिसक गई है। इनमें बॉलीवुड से हॉलीवुड तक की कई बड़ी फिल्में शामिल हैं।
अक्षय कुमार की सूर्यवंशी पर हुआ बड़ा फैसला
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सूर्यवंशी की रिलीज का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। अब कोरोना वायरस के चलते इसकी रिलीज को कुछ वक्त के लिए रोक दिया गया है। हाल ही में फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ को मुख्य किरदारों में देखा जा रहा है।
मेकर्स को सताया कोरोना वायरस का डर
No Time To Die- डेनियल क्रेग फिर अपने मशहूर किरदार जेम्स बॉन्ड के रूप में दर्शकों के सामने पेश होने जा रहे हैं, लेकिन हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। मेकर्स को डर है कि कोरोना के कारण दर्शक फिल्म देखने नहीं आएंगे और उन्हें बॉक्स ऑफिस पर नुकसान होगा। फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। अब यह 12 नवंबर को अमेरिका और 25 नवंबर को दुनियाभर में रिलीज होगी।
इन फिल्मों की रिलीज भी टली
'Peter Rabbit 2: The Runway' और 'A Quite Place Part II' की रिलीड डेट भी कैंसिल हुई। पहले Peter Rabbit 2: The Runway 27 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह इसी साल 7 अगस्त को रिलीज की जाएगी। जबकि A Quite Place Part II को 20 मार्च को रिलीज किया जा रहा था। जिसे फिलहाल कुछ वक्त के लिए रोक दिया गया है और नई डेट अब तक सामने नहीं आई है।
कोरोना वायरस ने नहीं बच पाए जॉन सीना और विन डिजल
Fast And Furious F9- हॉलीवुड की यह बड़ी फिल्म भी कोरोना वायरस से बच नहीं पाई है। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। फिल्म पहले 22 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे अगले साल के लिए टाल दिया गया है। विन डिजल और जॉन सीना की फिल्म अब 2 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का निर्देशन जस्टिन लिन कर रहे हैं।
अब तक सामने नहीं आई नई रिलीज डेट
डिज्नी ने 'मुलान' और 'द न्यू म्यूटेंट्स' की रिलीज डेट पहले ही आगे बढ़ा दी थी। ऐसे में अब 'एंटलर्स' की रिलीज को भी फिलहाल कुछ वक्त के लिए रोक दी गई। 'मुलान' 20 मार्च, 'द न्यू म्यूटेंट्स' अप्रैल और 'एंटलर्स' 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, अब तक इन तीनों ही फिल्मों की नई रिलीज डेट सामने नहीं आई हैं। ऐसे में फैंस भी काफी निराश नजर आ रहे हैं।
इवेंट्स पर भी दिखा असर
कोरोना का असर कई इवेंट्स पर भी देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के इंदौर में 21 मार्च को आयोजित किए जाने वाले IIFA को भी कोरोना की वजह से इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। हालांकि, अब तक इसकी अगली तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। इसके अलावा मार्च में होने वाले फिल्म, म्यूजिक और टेक कॉन्फ्रेंस और न्यूयॉर्क में होने वाला फिल्म फेस्टिवल 'ट्रिबेका' भी कोरोना वायरस के चलते कैंसिल कर दिया है।
इन फिल्मों पर भी मंडराया खतरा
रणवीर सिंह की आगामी फिल्म '83' का ट्रेलर 11 मार्च को मुंबई के MMRDA ग्राउंड में लॉन्च किया जाने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे टाल दिया गया। खबरों की मानें तो 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म की रिलीज डेट भी टाली जा सकती है। इसके अलावा वरुण धवन की 'कुली नंबर 1' की रिलीज डेट भी आगे खिसक सकती है, जो 1 मई को रिलीज होने वाली है।
कोरोना वायरस की वजह से बंद हुए थिएटर
हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए 31 मार्च तक दिल्ली के सभी सिनेमाघरों को बंद किया जा रहा है। इसके अलावा स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का ऐलान वह पहले ही कर चुके थे। इतना ही नहीं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च तक राष्ट्रपति भवन को भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।