Page Loader
राम चरण की झलक पाने के लिए उमड़ी प्रशंसकों की भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज 
राम चरण के प्रशंसकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@alwaysramcharan)

राम चरण की झलक पाने के लिए उमड़ी प्रशंसकों की भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज 

Nov 19, 2024
03:00 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता राम चरण ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के कडप्पा का दौरा किया। इस दौरान अभिनेता की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक बड़ी संख्या में एकत्र हुए और राम चरण के काफिले पर हमला कर दिया। इसके बाद भीड़ के बेकाबू होने पर स्थानीय पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस प्रशंसकों पर लाठीचार्ज करती नजर आ रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

फिल्में

फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर चर्चा में हैं राम चरण

राम चरण पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ बनी है। 'विनय विद्या राम' के बाद यह कियारा और राम चरण के बीच दूसरा सहयोग है। फिल्म के निर्देशन की कमान शंकर ने संभाली है। फिल्म की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। 'गेम चेंजर' 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।