वरुण-सारा की 'कुली नंबर 1' बनी IMDb पर सबसे खराब रेटिंग पाने वाली दूसरी फिल्म
क्या है खबर?
क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई वरुण धवन और सारा अली खान के अभिनय से सजी फिल्म 'कुली नंबर 1' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। फिल्म को ट्रोल करते हुए सोशल मीडिया पर इसके कई मीम्स शेयर किए गए हैं।
वहीं, अब IMDb पर यह सबसे खराब रेटिंग पाने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है।
बता दें कि यह फिल्म 1995 में इसी नाम से रिलीज हुई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म की रीमेक हैं।
रेटिंग
'कुली नंबर 1' को मिली केवल 1.3 रेटिंग
1995 में रिलीज हुई फिल्म से तुलना करते हुए यूजर्स का कहना है कि आखिरी क्यों मेकर्स ने इस रीमेक को बनाया है। वहीं, IMDb पर इसे सलमान खान की फ्लॉप फिल्म 'रेस 3' से भी कम रेटिंग मिली है।
वरुण और सारा की इस फिल्म को 10 में से केवल 1.3 रेटिंग्स मिली है। जबकि 'रेस 3' को 10 में से 1.9 रेटिंग मिली हुई है। वहीं, पुरानी 'कुली नंबर 1' ने 6.4 रेटिंग हासिल की है।
सबसे खराब रेटिंग
सबसे खराब रेटिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर कायम है 'सड़क 2'
इधर, IMDb पर अब भी सबसे खराब रेटिंग हासिल करने वाली फिल्म आलिया भट्ट की 'सड़क 2' है। जिसे 10 में से 1.1 रेटिंग मिली है।
महेश भट्ट के निर्देशन में बनी यह फिल्म को सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत के बाद नेपोटिज्म विवाद का सामना करना पड़ा था। इसमें स्टार किड्स को कास्ट करने और खराब अभिनय के कारण दर्शकों ने काफी ट्रोल किया।
फिल्म में संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर भी अहम किरदारों में थे।
कहानी
जानिए क्या है 'कुली नंबर 1' की कहानी
डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो इसमें राजू नाम के एक ऐसे कुली की कहानी दिखाई गई है जो नकली अमीर आदमी रूप में अपनी पहचान बनाता है। ताकि वह किसी अमीर परिवार की बेटी से शादी कर सके।
फिल्म में वरुण और सारा के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, शिखा तलसानिया, साहिल वैद और जावेद जाफरी जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखें।
खराब रेटिंग वाली फिल्में
इन फिल्मों को भी मिली सबसे खराब रेटिंग
IMDb पर खराब रेटिंग हासिल करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी होती दिख रही है।
'कुली नंबर 1' ही नहीं, बल्कि कियारा आडवाणी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'इंदु की जवानी' को 10 में से केवल 1.4 रेटिंग मिली।
इसके अलावा 'देश द्रोही' ने 1.5 रेटिंग, अजय देवगन की 'हिम्मतवाला' ने 1.7 रेटिंग और अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की 'खाली पीली' ने भी 1.7 रेटिंग हासिल की है।