राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुईं ईशा अंबानी, बोलीं- यह सबसे पवित्र दिन
आज (22 जनवरी) उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का उद्धाटन हो गया है। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राजनीति से लेकर उद्योगपति जगत और फिल्मी जगत की नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया। इन्हीं में एक नाम मुकेश अंबानी के बेटी और रिलायंस रिटेल की चेयरमैन ईशा अंबानी का शामिल है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ईशा अपने पति और उद्योगपति आनंद पिरामल के साथ पहुंचीं। इसके साथ उन्होंने आज के दिन को सबसे पवित्र दिन बताया है।
पत्नी श्लोका संग आकाश अंबानी भी पहुंचे अयोध्या
ANI के साथ बातचीत करते हुए ईशा ने कहा, "आज का दिन हमारे लिए सबसे पवित्र दिनों में से एक है। मैं यहां आकर बहुत खुश हूं।" उद्योगपति आनंद ने 'जय श्री राम' का नारा लगाते हुए अपना उत्साह साझा किया। इसके अलावा आकाश अंबानी भी अपनी पत्नी श्लोका मेहता के साथ अयोध्या पहुंचे। अपनी खुशी जाहिर करते हुए आकाश ने कहा, "आज का दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। हम बहुत खुश हैं।"