
अरमान मलिक के भाई अमाल मलिक डिप्रेशन से पीड़ित, घरवालों से भी तोड़ा नाता
क्या है खबर?
गायक, संगीतकार अमाल मलिक से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे उनके प्रशंसक हैरान परेशान हो जाएंगे।
दरअसल, उन्हाेंने खुलासा किया है कि वह पिछले कुछ समय से डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा कर अपना दुख प्रशंसकों के साथ साझा किया है।
इसी के साथ उन्होंने बताया कि भाई अरमान मलिक के साथ उनकी अनबन उनके माता-पिता की वजह से हुई है।
पोस्ट
अमाल ने बताई अपनी हालत
अमाल ने अपनी हालत के बारे में काफी कुछ कहा है।
वह लिखते हैं, 'मैं एक ऐसी जगह पर पहुंच गया हूं, जहां मैं अब उस दर्द को लेकर चुप नहीं रह सकता, जो मैंने सहा है। सालों से मुझे ये महसूस कराया जाता रहा है कि दिन-रात मेहनत करने के बावजूद, मैं अपने लोगों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए कमतर ही हूं। मैंने अपने हर सपने को दफन कर दिया, ताकि सिर्फ खुद को ढूंढ सकूं।
खुलासा
माता-पिता ने बढ़ाई भाइयों के बीच दूरियां?
अमाल ने लिखा, 'पिछले एक दशक में मैंने 126 धुनें बनाईं। इन्हें बनाने में मैंने अपना खून-पसीना और खूब आंसू बहाए हैं। मैं अपने भाई की वजह से नहीं जाना जाता... XYZ के भतीजे या बेटे कहलाने की कहानी को मैंने बदल दिया है, जो हम दोनों आज हैं, वो खुद के दम पर हैं। यह यात्रा हम दोनों के लिए शानदार रही है, लेकिन मेरे माता-पिता के कारण हम भाई एक-दूसरे से बहुत दूर हो गए हैं।'
आपबीती
मेरा सुकून छीन लिया- अमाल
अमाल ने आगे लिखा, 'इन सब ने मुझे खुद के लिए कदम उठाने पर मजबूर किया है, क्योंकि इसने मेरे दिल पर बहुत गहरा घाव छोड़ा है। आज मैं ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां मेरा सुकून छीन लिया गया है। मैं भावनात्मक रूप से और आर्थिक रूप से भी थक चुका हूं, लेकिन मैं इस वजह से परेशान नहीं। असल में जो मायने रखता है, वो ये कि मैं इन घटनाओं के कारण क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहा हूं।'
फैसला
तोड़ दिया माता-पिता से नाता
अमाल ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने परिवार से रिश्ते खत्म करने का फैसला गुस्से में नहीं लिया गया है बल्कि यह उनके जीवन को ठीक करने और फिर से नई शुरुआत करने की एक कोशिश है।
अरमान मलिक के भाई ने पोस्ट में आग लिखा, 'आज, भारी मन से... मैं घोषणा करता हूं कि मैं इन व्यक्तिगत संबंधों से दूर जा रहा हूं। अब से, मेरे परिवार के साथ मेरी बातचीत पूरी तरह से काम को लेकर होगी।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Amaal Malik is parting away from his family!! pic.twitter.com/PkVELbLjoT
— Ansh (@Pvt_insaann) March 20, 2025
जानकारी
कौन हैं अमाल मलिक?
बता दें कि अमाल मलिक ने बहुत कम उम्र में अपना करियर शुरू किया। उन्हें 'जय हो' से बड़ा ब्रेक मिला था। वह जाने-माने संगीतकार डब्बू मलिक और ज्योति मलिक के बेटे हैं। गायक अरमान मलिक उनके छोटे भाई तो अनु मलिक उनके चाचा हैं।