अमाल मलिक ने खराब गाने बनाने को लेकर किया ट्वीट, भड़क उठे सलमान खान के प्रशंसक
क्या है खबर?
सलमान खान जल्द ही अपनी फिल्म 'टाइगर 3' के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
आज अरिजीत सिंह और निकिता गांधी की आवाज से सजा फिल्म का पहला गाना 'लेके प्रभु का नाम' भी रिलीज हो गया, जिसे प्रशंसक पसंद कर रहे हैं।
हालांकि, इसके जारी होने के कुछ देर बाद गायक-संगीतकार अमाल मलिक ने आज के दौर में गानों की गिरती गुणवत्ता को लेकर ट्वीट कर दिया, जिसने सलमान के प्रशंसकों को नाराज कर दिया।
बयान
क्या कहा अमाल ने?
अरमान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय रखते रहते हैं।
अब उन्होंने एक्स पर लिखा, 'आज कल गानों के नाम पर कुछ भी बना रही है पब्लिक।'
अरमान ने अपने ट्वीट में संगीतकार प्रीतम, अरिजीत, सलमान या 'टाइगर 3' से जुड़े किसी भी सितारे का नाम नहीं लिया है, लेकिन उन्हें अब विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, सलमान के प्रशंसक इसे अभिनेता पर ही निशाना बता रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखिए अमाल का पोस्ट
आज कल गानों के नाम पे कुछ भी बना रही है पब्लिक🤣
— Amaal Mallik (@AmaalMallik) October 23, 2023
जानकारी
इस दिन आएगी 'टाइगर 3'
सलमान दिवाली के मौके पर यानी 12 नवंबर को 'टाइगर 3' सिनेमाघरों में ला रहे हैं। इस फिल्म में एक बार फिर वह कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे तो इमरान हाशमी खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा शाहरुख फिल्म में कैमियो करेंगे।
प्रतिक्रिया
भड़क गए सलमान के प्रशंसक
अमाल के ट्वीट करने के बाद से सलमान के प्रशंसक भड़क गए हैं और उन्हें अपने करियर पर ध्यान देने की सलाह दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'तुम और तुम्हारा भाई तो बॉलीवुड के लिए मायने ही नहीं रखते हो' तो दूसरे ने गायक से सलमान को निशाना बनाने की वजह पूछी।
एक अन्य ने लिखा, 'भाई तेरा कौन-सा गाना हिट हुआ है। दूसरों के गानों पर बयान दे रहा है, पहले खुद एक अच्छा गाना रिलीज कर।'
पक्ष
विरोध के बाद अमाल ने दी सफाई
अमाल ने ट्वीट कर अपने सफाई दी कि उन्होंने यह किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं लिखा था, इसका संबंध सामान्य रूप से पूरी संगीत इंडस्ट्री से था।
अरमान ने लिखा कि वह अपने करियर की शुरुआत का श्रेय सलमान को ही देते हैं क्योंकि उन्होंने गयाक को फिल्म 'जय हो' में पहली बार मौका दिया था।
अरमान का कहना है कि उन्होंने एक बार शाहरुख खान को पसंदीदा अभिनेता क्या बता दिया लोगों ने अलग ही मतलब समझ लिया।
विस्तार
पहले भी अमाल से हुई सलमान के प्रशंसकों की बहस
2020 में अमाल से सलमान के बारे में पूछा गया था, जिस पर उन्होंने अभिनेता को सुपरस्टार बताया था।
हालांकि, जब बात पसंदीदा अभिनेता की आई तो उन्होंने शाहरुख का नाम लिया। इसके बाद संगीतकार की सलमान के प्रशंसकों के साथ तीखी बहस हो गई।
अब जब एक यूजर ने अमाल से फिर से शाहरुख को बॉलीवुड का बादशाह कहने की बात कही तो संगीतकार का कहना था कि सच को दोबोरा कहने की जरूरत ही नहीं पड़ती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अमाल फिल्मी परिवार से ही ताल्लुक रखते हैं। वह मशहूर संगीतकार डब्बू मलिक के बेटे हैं, जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों को संगीत दिया था। डब्बू, अनु मलिक के भाई हैं, जो भी संगीतकार हैं। इसके अलावा अमाल के भाई अरमान मलिक भी जाने-माने गायक-संगीतकार है।