Page Loader
अभिनेत्री उर्फी जावेद के खिलाफ शिकायत दर्ज, अश्लील हरकतें करने का आरोप
उर्फी जावेद के खिलाफ शिकायत दर्ज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@urf7i)

अभिनेत्री उर्फी जावेद के खिलाफ शिकायत दर्ज, अश्लील हरकतें करने का आरोप

Dec 12, 2022
03:37 pm

क्या है खबर?

अपने अतरंगी फैशन स्टाइल को लेकर अभिनेत्री उर्फी जावेद चर्चा में बनी रहती हैं। अब अश्लील हरकत करने के आरोप में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है। खबरों की मानें तो एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उर्फी के खिलाफ सार्वजनिक स्थानों और सोशल मीडिया पर अश्लील हरकतें करने के आरोप में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। वकील अली काशिफ खान देशमुख ने शुक्रवार को अंधेरी थाने में उनके खिलाफ शिकायत की अर्जी दी है।

बयान

दो दिन पहले शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ- पुलिस अधिकारी

PTI के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया, "हमें दो दिन पहले मामले में शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है।" बता दें कि उर्फी सोशल मीडिया पर किसी-ना-किसी वजहों से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। अपने कपड़ों को लेकर वह लोगों के निशाने पर रहती हैं। कपड़े पहनने के स्टाइल और फैशन सेंस को लेकर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते रहते हैं। उन्होंने 'बिग बॉस OTT' में हिस्सा लिया था और इसी शो ने उन्हें असल लोकप्रियता दिलाई।