#MeToo: टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज

#MeToo के तहत बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ खुलकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। ताजा मामले में टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार के खिलाफ यौन शोषण की लिखित में शिकायत दर्ज की गई है। मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दी गई लिखित शिकायत में महिला कर्मचारी ने FIR दर्ज करने की मांग की है। बता दें कि भूषण के खिलाफ शिकायत उनकी कंपनी में काम करने वाली एक महिला ने की है।
काम के बदले की थी यौन संबंध की मांग
इंडिया टीवी अंग्रेजी में छपी ख़बर के अनुसार, आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि, वह भूषण कुमार से 'भूमि' की स्क्रीनिंग के दौरान मिली थी, जहां उन दोनों के नंबर आदान-प्रदान हुए थे। इसके बाद वे दिवाली पार्टी में भी मिले थे। महिला का कहना है कि काम के बदले में भूषण कुमार ने यौन संबंध की मांग की थी। बता दें कि #MeToo के तहत ये दूसरा मामला भूषण कुमार के खिलाफ सामने आया है।
पहले भी लग चुका है आरोप
इसके पहले पिछले साल, 2018 में भी भूषण कुमार पर यौन उत्पीड़न का एक आरोप लग चुका है। एक महिला ने ट्वीट कर कहा था कि अपने प्रोडक्शन हाउस की तीन फिल्मों के गीत में काम देने के बदले भूषण ने उनसे यौन संबंध बनाने को कहा था। महिला का कहना था कि जब उसने प्रस्ताव ठुकरा दिया तो भूषण ने इस बारे में किसी को बताने पर उसका करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी।
महिला ने ट्वीट कर लगाए थे आरोप
This is my #metoo about #tseries head honcho #bhushankumar. @MasalaBai @spotboye @mumbaimirror
— #YouTooBollywood (@YouTooBollywood) October 12, 2018
I have to use a pseudonym for my own safety and anonymity pic.twitter.com/vkzoiZxkpS
इन हस्तियों पर लगे हैं आरोप
बॉलीवुड में #MeToo कैंपेन के तहत अब तक नाना पाटेकर, विकास बहल, सुभाष घई, राजकुमार हिरानी, आलोक नाथ, साजिद खान, अनु मलिक जैसी कई बड़ी हस्तियों पर आरोप लग चुके हैं।