अनुराग कश्यप की शॉर्ट फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत
क्या है खबर?
अनुराग कश्यप एक मशहूर फिल्म निर्देशक माने जाते हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्मों की सौगात दी है। उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए भी अच्छे कंटेंट बनाए हैं।
फिल्ममेकर अनुराग को उनकी शॉर्ट फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' के लिए काफी सुर्खियां मिली थीं। 'घोस्ट स्टोरीज' के एक पार्ट का निर्देशन अनुराग ने किया था।
अब इस फिल्म को लेकर एक ताजा विवाद सामने आया है। अनुराग की इस फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
रिपोर्ट
इस सीन पर दर्ज करवाई गई आपत्ति
नेटफ्लिक्स इंडिया को 2020 में आई एंथोलॉजी फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' के खिलाफ शिकायत मिली है। मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शॉर्ट फिल्म के एक सीन पर आपत्ति दर्ज करवाई गई है।
इसमें दिखाया गया है कि शोभिता धुलिपाला का कैरेक्टर अपना गर्भपात होने के बाद एक भ्रूण खाती हुई दिखी हैं। इसी सीन को लेकर शिकायत दर्ज हुई है।
इस संवेदनशील दृश्य को फिल्माने के लिए किसी प्रकार की चेतावनी नहीं दी गई है।
जानकारी
नेटफ्लिक्स के शिकायत निवारण अधिकारी के पास लंबित है मामला
शिकायत में कहा गया, "कहानी के लिए इस सीन की आवश्यकता नहीं थी। यदि निर्माता को इस तरह की सीन को शामिल करना था तो उन्हें वैसी महिलाओं के लिए एक चेतावनी जारी करनी चाहिए थी, जो गर्भपात के आघात से गुजरी हैं।"
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मामले में 24 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज करके जल्द से जल्द इसका समाधान करने की बात कही गई है।
यह मामला फिलहाल नेटफ्लिक्स के शिकायत निवारण अधिकारी के पास लंबित है।
बयान
नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता ने क्या कहा?
नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता ने इस बारे में न्यूज पोर्टल को बताया, "चूंकि यह एक पार्टनर के सहयोग से निर्मित प्रोजेक्ट (RSVP मूवीज और फ्लाइंग यूनिकॉर्न एंटरटेनमेंट) था, इसलिए हमने इस शिकायत को साझा करने के लिए प्रोडक्शन कंपनी को अप्रोच किया है।"
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से साल की शुरुआत में सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 तैयार करने के बाद किसी OTT प्रोजेक्ट पर दर्ज की गई यह पहली शिकायतों में से एक है।
सूचना
ऐसी है 'घोस्ट स्टोरीज'
'घोस्ट स्टोरीज' का निर्देशन करण जौहर, दिबाकर बनर्जी, जोया अख्तर और अनुराग ने किया था। इस शॉर्ट फिल्म के संकलन को पिछले साल जनवरी में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।
'घोस्ट स्टोरीज' ने दर्शकों और फिल्म समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया हासिल की थी।
इसमें मृणाल ठाकुर, अविनाश तिवारी, जाह्नवी कपूर, सुरेखा सीकरी, रघुवीर यादव, गुलशन देवैया, अनीश बामने और पावेल गुलाटी सहित कई कलाकारों को मुख्य भूमिका में देखा गया था।