कश्मीरी पंडितों पर दिए बयान पर घिरीं साई पल्लवी, पुलिस शिकायत दर्ज
दक्षिण भारतीय अभिनेत्री साई पल्लवी कश्मीरी पंडितों पर दिए अपने बयान को लेकर चौतरफा घिर गई हैं। सोशल मीडिया पर हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है। भारी आलोचना के बाद अब वह कानून के दायरे में भी आ गई हैं। उनके बयान के खिलाफ हैदराबाद में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत गुरुवार को हैदराबाद के सुल्तान बाजार पुलिस थाने में दर्ज कराई गई।
साई ने क्या कहा था?
लोकल मीडिया में अपने एक इंटरव्यू में साई ने कश्मीरी पंडितों की हत्या की तुलना मॉब लिंचिंग से कर दी थी। देखते-देखते मामले ने तूल पकड़ लिया। साई ने कहा था कि 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडितों की हत्या को दिखाया गया। हाल ही में एक मुस्लिम ड्राइवर गायों को ले जा रहा था, उसे पीटा गया और 'जय श्री राम' नारा लगाने के लिए कहा गया। अगर धार्मिक लड़ाइयों की बात है, तो दोनों में क्या अंतर हुआ।
मुझे एक अच्छा इंसान बनने की सीख दी गई- साई
साई की फिल्म 'वीरता पर्वम' 17 जून को रिलीज हुई है। इस फिल्म में वह तेलंगाना के एक नक्सली नेता (राणा दग्गुबाती) की प्रेमिका की भूमिका में है। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान साई ने यह बयान दिया था। उनसे पूछा गया कि क्या असल जिंदगी में वह लेफ्ट विचारधारा से प्रभावित हैं। इस पर साई ने कहा कि वह एक तटस्थ परिवार से आती हैं। उन्हें बस एक अच्छा इंसान बनने की सीख दी गई है।
कौन हैं साई पल्लवी?
साई का जन्म 1992 में तमिलनाडु में हुआ था। वह तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। वह 'अनुकोणी अतिथि', 'श्याम सिंह रॉय', 'लव स्टोरी', 'प्रेमम' और 'फिदा' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। अभिनय में आने से पहले साई मेडिकल की पढ़ाई कर चुकी हैं। साल 2016 में उन्होंने अपनी MBBS की पढ़ाई पूरी की थी। 2015 में मलयालम फिल्म 'प्रेमम' से वह चर्चा में आईं।
'द कश्मीर फाइल्स' पर ये हस्तियां भी हुईं ट्रोल
साई से पहले भी कई हस्तियां 'द कश्मीर फाइल्स' पर टिप्पणी करके विवादों में फंस चुकी हैं। आमिर खान ने फिल्म की तारीफ करते हुए लोगों से इसे देखने की अपील की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका पुराना वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें उनके बिल्कुल अलग विचार थे। ट्विंकल खन्ना ने फिल्म का मजाक उड़ाते हुए अपने खराब नाखूनों की फोटो के साथ कहा कि वह एक फिल्म बनाना चाहती हैं, 'नेलफाइल्स'। इस पर उनकी काफी आलोचना हुई।
न्यूजबाइट्स प्लस
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित 'द कश्मीर फाइल्स' इस साल मार्च में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रेकॉर्ड तोड़े और भारत में 246 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 339.49 करोड़ रुपये के करीब रहा।