मनमोहन सिंह बने अनुपम, ठाकरे बने नवाज़ और मोदी बने विवेक में सबसे दमदार कौन?
बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में बनती हैं, जिनमें से कई फिल्मों की पृष्ठभूमि राजनीति होती है। हाल ही में 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' और 'ठाकरे' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ। इसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ज़िन्दगी पर बनने जा रही बायोपिक का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया गया। फिल्म में विवेक ओबेरॉय मोदी का किरदार निभा रहे हैं। आइए जानते हैं अनुपम, नवाज़ुद्दीन और विवेक में से कौन कितना अपने लुक से लोगों पर असर डाल रहा है।
विवेक के लुक को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स
फिल्म के पोस्टर को 23 भाषाओं में रिलीज किया गया है। फिल्म की टैगलाइन है- 'देशभक्ति ही मेरी शक्ति है।' वहीं लुक की बात करें तो इसे लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई लोगों को पोस्टर काफी पसंद आया तो कई लोगों का कहना है कि विवेक ने पीएम की तरह दिखने के लिए बहुत सारा मेकअप किया है। कई का ये भी मानना है कि इस रोल के लिए परेश रावल को कास्ट किया जाना बेहतर था।
पीएम मोदी के लुक में विवेक
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में अनुपम खैर
'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का पहला लुक सामने आने के बाद से ही अनुपम खेर के किरदार को खूब सराहा गया। अनुपम को ट्रेलर में देखकर पहचान पाना मुश्किल है क्योंकि उन्हें देखकर आपके सामने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का चेहरा आता है। अनुपम ने एक साक्षात्कार में बताया था कि इस किरदार के लिए उन्होंने हज़ारों घंटे यूट्यूब पर बैठकर मनमोहन सिंह की वीडियो देखी थी। उनके जैसी आवाज निकालने के लिए भी अनुपम ने काफी मेहनत की है।
'ठाकरे' के लुक में छा गए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
'ठाकरे' का फर्स्ट लुक आते ही नवाज़ुद्दीन, शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे बनकर सिल्वरस्क्रीन पर छा गए थे। ट्रेलर में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का गेटअप कमाल का दिख रहा है, वह पूरी तरह से ही बाला साहेब ठाकरे जैसे लग रहे हैं। नवाज़ुद्दीन की डायलॉग डिलीवरी बेहद ही शानदार है। ट्रेलर देख साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि नवाज़ुद्दीन ने बाला साहेब का किरदार निभाने के लिए, उनके हाव-भाव को पर्दे पर उतारने के लिए काफी मेहनत की है।
अनुपम का अभिनय है सबसे ऊपर!
हर किरदार को पर्दे पर बखूबी ढालने के लिए हर अभिनेता ने काफी मेहनत की है। लेकिन इन सबमें से अनुपम थोड़ा ऊपर दिखाई देते हैं, क्योंकि मनमोहन सिंह कोई भी एक्सप्रेशन नहीं देते हैं जिसे कॉपी करना एक अभिनेता के लिहाज़ से सबसे मुश्किल कह सकते हैं। वहीं एक और बात जो अनुपम के प्रदर्शन को अच्छा बताती है, वह है आवाज़। मनमोहन सिंह के किरदार में ढलने के लिए अनुपम ने उनकी आवाज़ को बखूबी कॉपी किया है।