सड़क हादसे में बाल-बाल बचे कॉमेडियन अली असगर, ट्रक से जा टकराई कार
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में कपिल की दादी के रोल में नजर आ चुके कॉमेडियन अली असगर मुंबई में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिग्नल पर अली की कार को एक वाहन ने पीछे से आकर टक्कर मार दी। इसके बाद उनकी गाड़ी आगे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हालांकि, अली को हादसे में कोई चोट नहीं आई, लेकिन इस हादसे के बाद वह काफी घबरा गए।
दुर्घटना के बाद घबरा गए अली
दुर्घटना को याद करते हुए अली ने कहा, "मैं कार चला रहा था और साउथ मुंबई में सिग्नल पर खड़ा था तभी तेज आवाज आई। इसके बाद मेरी गाड़ी आगे खड़े ट्रक में जा टकराई, जिसके बाद मेरा कार पर से नियंत्रण हट गया।" अली ने बताया कि दुर्घटना के बाद उनकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस दुर्घटना के बाद वह काफी घबरा गए थे।
अली ने किया ट्वीट
अली ने ट्वीट कर मुंबई पुलिस को समय से उनकी मदद करने के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को परिस्थिति को सही ढंग से संभालने के लिए उनकी सराहना भी की।
अली ने ट्वीट कर मुंबई पुलिस को कहा धन्यवाद
कपिल के शो से मिली थी लोकप्रियता
बता दें कि अली असगर काफी फेमस अभिनेता हैं। उन्हें कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में दादी के रोल से काफी लोकप्रियता मिली। अली कुछ वक्त पहले स्टार प्लस के शो 'कानपुर वाले खुरानाज' में भी नजर आए थे। इस शो को सुनील ग्रोवर लीड कर रहे थे। अली पिछले महीने रिलीज़ हुई फिल्म 'अमावस' में भी नजर आए थे।
इस खबर को शेयर करें