अमेजन प्राइम वीडियो की नई कॉमेडी सीरीज 'LOL- हंसे तो फंसे' का ट्रेलर रिलीज
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका जैसे कई देशों में दर्शकों को गुदगुदाने के बाद अमेजन ऑरिजिनल की कॉमेडी सीरीज 'LOL-हंसे तो फंसे' का भारतीय वर्जन जल्द ही दर्शकों के बीच होगा। इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे अरशद वारसी और बोमन ईरानी होस्ट कर रहे हैं। दोनों शो के सभी प्रतियोगियों पर नजर रखेंगे। अमेजन प्राइम पर यह शो 30 अप्रैल से शुरू हो रहा है। आइए जानते हैं अरशद और बोमन ने इस पर क्या कुछ कहा।
बिना हंसे प्रतियोगियों को जीतना होगा गेम
इस शो में लगातार छह घंटों तक 10 पेशेवर हास्य कलाकार एक-दूसरे के सामने प्रतियोगिता करेंगे। उन्हें घर पर मौजूद दूसरे लोगों को हंसाना होगा और दूसरा यह सुनिश्चित करना होगा कि कॉमेडियन दूसरों को तो हसांएगे, लेकिन परफॉर्मेंस देते समय खुद हंसेंगे या मुस्कराएंगे भी नहीं। फिल्म के ट्रेलर में आदार मलिक, आकाश गुप्ता, अदिति मित्तल, अंकिता श्रीवास्तव, साइरस ब्रोचा, गौरव गेरा, कुशा कपिला, मल्लिका दुआ, सुनील ग्रोवर, सुरेश मेनन जैसे हास्य कलाकार नजर आ रहे हैं।
कॉमेडी को एक बिल्कुल नए अवतार में पेश करता है यह शो- बोमन
इस शो में अरशद के को-होस्ट बने बोमन ईरानी ने कहा, "मुझे अलग-अलग कॉन्सेप्ट की खोज करना और उनके साथ प्रयोग करना पसंद है। मैं खुश हूं कि मुझे 'LOL-हंसे तो फंसे' का हिस्सा बनने का मौका मिला। यह शो कॉमेडी को बिल्कुल नए अवतार में पेश करता है।" उन्होंने कहा, "भारतीय दर्शकों को कॉमेडी बेहद पसंद है। यह शो पागलपन, हंसी-मजाक और मनोरंजन से भरपूर है। मैं अरशद के साथ इस पागलपन का अनुभव करने के लिए तैयार हूं।"
शो से जुड़कर क्या बोले अरशद वारसी?
शो के होस्ट अरशद वारसी, बोमन ईरानी के साथ हॉटसीट पर बैठे होंगे। उन्होंने कहा, "मैं बोमन के साथ फिर काम कर बहुत खुश हूं। हमें शो के सभी प्रतियोगियों पर करीबी नजर रखने का काम सौंपा गया है।" उन्होंने कहा, "अब मैं यह देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता कि ये मंझे हुए हास्य कलाकार शो में किस तरह का कंटेंट पेश करेंगे और पुरस्कार पाने के लिए अपनी हंसी को कितनी देर तक रोक पाएंगे।"
बिना हंसे दूसरे को हंसाना आसान नहीं- सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर ने कहा, "जैसे ही मैंने 'LOL-हंसे तो फंसे' में एंट्री की, मैंने सोचा फंस गए। इसमें काम करने का अनुभव मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहा। यह ना केवल एक शो, बल्कि एक अनूठा मानव प्रयोग है।" उन्होंने कहा, "कल्पना कीजिए कि 10 प्रफुल्लित करने वाले पेशेवर हास्य कलाकारों के साथ, एक छत के नीचे आप मुस्कुरा भी नहीं सकते। मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह आसान नहीं था।"
मल्लिका दुआ ने उठाया शो का पूरा लुत्फ
इस बारे में कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने कहा, "शो के सेट पर मैंने खूब मस्ती की और मुझे यकीन है कि दर्शक भी इसका पूरा मजा लेंगे। मैं झूठ नहीं कहूंगी। शुरुआत में तो बहुत डर गई थी।" मल्लिका ने कहा, "यह शो चुनौतीपूर्ण तो था ही। आपको बाकी हास्य कलाकारों को हंसाना होगा, वो भी खुद हंसे बिना। आपको हर समय हाई-अलर्ट पर रहना पड़ता है, ताकि हल्की सी भी स्माइल ना दे दें।"