
स्टार प्लस पर आया 'बिंगो! कॉमेडी अड्डा', बड़ी हस्तियां होंगी शो का हिस्सा
क्या है खबर?
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कॉमेडी की लोकप्रियता बढ़ी है। अब अधिकांश फिल्में कॉमेडी पर आधारित होती हैं, जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होता है। इसके अलावा कई कॉमेडी शो हैं, जो लोकप्रियता के मामले में अपना विशेष स्थान रखते हैं।
अब खबर है कि स्टार प्लस पर कॉमेडी का एक नया टेलीविजन शो ' बिंगो! कॉमेडी अड्डा' शुरू होने वाला है। इस शो का हिस्सा रणवीर सिंह और क्रिकेटर हरभजन सिंह जैसी हस्तियां होंगी।
प्रसारण
प्रत्येक रविवार रात 10:30 बजे प्रसारित होगा शो
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शो के छह एपिसोड्स होंगे। जिसे प्रत्येक रविवार को रात 10:30 बजे स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इसका प्रीमियर 7 फरवरी को प्रसारित हो चुका है।
यह एक कॉमेडी शो है, जिसे चर्चित RJ नावेद होस्ट करते दिखेंगे। इन्होंने 'मिर्ची मुर्गा' जैसा चर्चित शो पहले भी होस्ट किया है।
इस शो के द्वारा कॉमेडी के माध्यम से अधिकांश दर्शकों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।
जानकारी
ये कलाकार हो सकते हैं शो का हिस्सा
अभिनेता रणवीर सिंह, यूट्यूब स्टार भुवन बाम, क्रिकेटर हरभजन सिंह, अभिनेत्री नुसरत भरूचा, अभिनेता अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा, निधि सिंह और सुमित व्यास जैसी हस्तियां इस शो का हिस्सा हो सकती हैं। इस शो में ये हस्तियां दर्शकों को हंसाते और गुदगुदाते हुए नजर आएंगे।
फॉर्मेट
अलग होगा शो का फॉर्मेट
इस शो का फॉर्मेट थोड़ा अलग हो सकता है। इस शो में 'स्टैंड-अप ओरिजनल्स' नामक सेगमेंट होगा, जिसमें देश के लोकप्रिय कॉमेडियन्स दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे।
इस शो के लॉन्चिंग पर बात करते हुए ITC लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट शुवादीप बैनर्जी ने कहा, "इस शो मे हमारा ध्यान इस बात पर होगा कि दर्शकों की जिंदगी में मस्ती को बरकरार रखा जाए। हमें उम्मीद है कि 'बिंगो! कॉमेडी अड्डा' के माध्यम से दर्शक मजेदार कंटेंट का आनंद उठा पाएंगे।"
प्रीमियर
शो के प्रीमियर में दिखे कई दिग्गज कलाकार
गत 7 फरवरी को इस शो का प्रीमियर था और यह छह सप्ताह तक प्रत्येक रविवार को रात 10:30 बजे प्रसारित होगा।
इस शो के प्रीमियर में रणवीर सिंह जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं।
यह शो स्टार प्लस, स्टार मूवीज, स्टार भारत और स्टार वर्ल्ड समेत स्टार के अन्य चैनलों पर प्रसारित होंगे। कॉमेडी की दुनिया में 2017 के बाद से 'विंगो' चर्चित नाम है, जिसने अपने बैनत तले कई लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडी शो किए हैं।
कॉमेडी शो
'द कपिल शर्मा शो' के स्पेस को भरेगा नया कॉमेडी शो
'द कपिल शर्मा शो' हाल ही में बंद हुआ है। कपिल ने दूसरी बार पिता बनने से पहले पत्नी का ख्याल रखने के लिए अपने शो को अस्थायी तौर पर बंद किया है। बीते 1 फरवरी को कपिल एक बेटे के पिता बने हैं।
कपिल के शो के बंद होने के बाद उम्मीद है कि 'बिंगो! कॉमेडी अड्डा' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा। यदि इस शो को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है, तो इसमें कई एपिसोड बढ़ाए जा सकते हैं।