सुनील पाल ने बताया गंभीर हैं राजू श्रीवास्तव, नहीं काम कर रहा दिमाग
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव करीब एक हफ्ते से ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में भर्ती हैं। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें यहां लाया गया था। बुधवार को शेखर सुमन ने राजू की सेहत के बारे में जानकारी दी थी कि वह अब बेहतर हो रहे हैं। हालांकि, गुरुवार को राजू को लेकर बुरी खबर सामने आई है। राजू के दोस्त और कॉमेडियन सुनील पाल ने बताया कि राजू के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है।
लगभग ब्रेन डेड हैं राजू, कोलकाता से आए न्यूरोलॉजिस्ट
राजू करीब एक हफ्ते से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। ई टाइम्स से बातचीत में राजू के भतीजे कुशाल ने बताया था कि वह लगभग ब्रेन डेड हैं। उनके इलाज के लिए कोलकाता से न्यूरोलॉजिस्ट पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही कुशाल ने कहा कि परिवार को अब किसी चमत्कार की उम्मीद है। कुशाल ने बताया कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन खुद राजू का इलाज कर रहे डॉक्टर्स के संपर्क में हैं।
हताश दिखे सुनील, प्रार्थना करने की अपील
अब कॉमेडियन सुनील पाल ने राजू की सेहत की जानकारी दी है। सुनील ने एक वीडियो जारी करके बताया कि उनकी हालत काफी गंभीर हो गई है। वीडियो में सुनील काफी हताश नजर आ रहे हैं। कांपती आवाज से उन्होंने जानकारी दी कि राजू के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है। डॉक्टरों को भी समझ नहीं आ रहा कि क्या करें। सुनील लोगों से राजू के लिए प्रार्थना करने की अपील कर रहे हैं।
सुनील पाल ने दी राजू की सेहत की जानकारी
वर्कआउट के दौरान पड़ा था दिल का दौरा
10 अगस्त को 58 वर्षीय राजू जिम में ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज कर रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया। इसके बाद उनके ट्रेनर उन्हें अस्पताल ले गए। उन्हें एक्सरसाइज करते वक्त पहले सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। डॉक्टरों ने ऐंजियोग्राफी करके उनके हृदय की जांच की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें CPR दिया गया था तब उनकी हृदय गति वापस आई थी। तब सुनील पाल ने ही प्रशंसकों को बताया था कि राजू अब खतरें से बाहर हैं।
'गजोधर' बनकर लोकप्रिय हुए राजू
सुनील के इस वीडियो के सामने आते ही लोग उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। राजू हाल में सोनी टीवी के 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' के एक एपिसोड में नजर आए थे। राजू ने 2005 में शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में कॉमेडी करके अपनी पहचान बनाई थी। शो में वह गजोधर नाम के काल्पनिक किरदार पर कॉमेडी करते थे। उन्होंने 'बिग बॉस' के तीसरे सीजन में भी हिस्सा लिया था।