
'द कपिल शर्मा' शो की कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने की संकेत भोसले से सगाई
क्या है खबर?
'द कपिल शर्मा' शो में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाने वाली सुगंधा मिश्रा ने कॉमेडियन संकेत भोसले से सगाई कर ली है।
उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें साझा कर यह जानकारी दी है। पिछले काफी समय से गपशप गली में उनके अफेयर की खबरें सुनने को मिल रही थीं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था।
सुगंधा ने अपने पोस्ट में क्या लिखा, आइए जानते हैं।
खुशखबरी
तस्वीर शेयर कर सुगंधा ने लिखी ये बात
सुगंधा ने संकेत के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, 'हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं।' इसके साथ ही उन्होंने अंगूठी वाला इमोजी भी शेयर किया है।
संकेत ने सुगंधा के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे अपनी सनशाइन मिल चुकी है।'
टीवी और बॉलीवुड के कई सितारों ने सुगंधा और संकेत को बधाई दी है। सिंगर टोनी कक्कड़ ने लिखा, 'बधाई हो आप दोनों को। कितना अच्छा लग रहा है यह सुनकर।'
बयान
संकेत के साथ अपने रिश्ते को लेकर क्या बोली थीं सुगंधा?
कुछ समय पहले सुगंधा ने संकेत के साथ अपने तालमेल को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था, "हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और वह जो 'मैंने प्यार किया' का डायलॉग है ना कि दोस्ती की है, निभानी पड़ेगी तो हम बस दोस्ती निभा रहे हैं।"
उन्होंने कहा था, "हम दोनों की बॉन्डिंग शानदार है पर हमारा रिश्ता महज दोस्ती तक सीमित है। हम दोनों ही एक-दूसरे के काम का सम्मान करते हैं। मैं और कुछ नहीं कह सकती।"
जानकारी
पर्दे पर कई बार संकेत के साथ नजर आईं सुगंधा
सुगंधा ने कई शोज में संकेत के साथ काम किया। 'द कपिल शर्मा' शो में भी वह उनके साथ नजर आई थीं।
इस एपिसोड में संकेत ने संजय दत्त की मिमिक्री की थी। इसके अलावा वे शो 'कॉमेडी क्लासेज' में भी साथ दिखे।
आखिरी बार दोनों को सुनील ग्रोवर के शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान' में साथ देखा गया था। एनडीटीवी के मुताबिक सुगंधा और संकेत ने 2017 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।
टैलेंट
गाना गाने में भी माहिर हैं सुगंधा
सुगंधा कॉमेडियन होने के साथ-साथ सिंगर और टीवी प्रेजेंटर भी हैं।
उन्होंने 'जोर नाचे', 'इश्क की डफ्ली बजे', 'उस लड़के से मोहब्बत है', 'अखियां' और 'चोरी चोरी' जैसे कई गानों पर सुर लगाए हैं। सुगंधा ने सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा था।
वह 'द वॉयस इंडिया सीजन 2' और 'तारे जमीन पर' जैसे शो होस्ट कर चुकी हैं। सुगंधा ने फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में एंट्री की थी।