लोगों को हंसाने के बाद सिंगर बने कपिल शर्मा, रिलीज़ हुआ गाने का वीडियो, देखें

कपिल शर्मा बेहतरीन कॉमेडियन्स में से एक हैं। कपिल अपने शो, 'द कपिल शर्मा शो' से दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहे हैं। कपिल जितनी अच्छी कॉमेडी करते हैं वह उतने ही बेहतरीन गायक भी हैं। उनके शो में कपिल को अक्सर गाते देखा गया है। अब कपिल ने एक गाना गाया है। इसमें उनके साथ कई और सिंगर्स ने भी अपनी आवाज दी है। 'सतगुरु नानक आए ने' गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
'सतगुरु नानक आए ने' के वर्जन को कपिल के साथ-साथ जसपिंदर नरुला, नीति मोहन, रिचा शर्मा, सलीम मर्चेंट, शान, शंकर महादेवन, शेखर, सुखशिंदर शिंदा और हर्षदीप कौर ने मिलकर गाया है। बता दें कि यह गाना बहुत सुंदर और मन को आनंदित करने वाला है।
जानकारी के लिए बता दें कि 'सतगुरु नानक आए ने' गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुरू नानक जी को डेडिकेट किया गया है। इस गाने के लिंक को शेयर करते हुए हर्षदीप ने ट्वीट कर लिखा, 'सतगुरु नानक आए ने' ऑउट हो चुका है। यह रहा उसका यूट्यूब लिंक।' पांच मिनट के इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। तेजी से गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
“Satguru Nanak Aaye Ne” out now!!
— Harshdeep Kaur (@HarshdeepKaur) November 1, 2019
Here’s the YouTube Link ⤵️https://t.co/xEfheuqa8z@550yrsGuruNanak #550yearsofgurunanakdevji
वहीं, कपिल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो पिछले साल उन्होंने गिन्नी चरतथ से शादी की थी। दोनों दिसंबर में माता-पिता बनने वाले हैं। कपिल ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं बस पत्नी की देखभाल करना चाहता हूं और उसके साथ रहना चाहता हूं। हम अपने पहले बच्चे को लेकर उत्साहित हैं लेकिन सबसे ज्यादा मेरी मां उत्साहित हैं।" कपिल ने यह भी कहा था कि उनका परिवार गिन्नी-बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहा है।