कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी, ई-मेल भेज लिखा- तुम पर हमारी नजर है
क्या है खबर?
कॉमेडियन कपिल शर्मा से जुड़ी ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे उनके प्रशंसक परेशान हो जाएंगे।
दरअसल, हाल ही में उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।
कपिल को धमकी ई-मेल के माध्यम से मिली है। धमकी भरे संदेश में कहा गया है कि कपिल, उनके परिवार, सहकर्मियों, रिश्तेदारों और यहां तक कि पड़ोसियों को भी 'मार डाला' जाएगा।
इस मामले में शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
धमकी
ये 3 कलाकार भी निशाने पर
कपिल से पहले सुगंधा मिश्रा, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और राजपाल यादव को भी धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं।
मिली जनकारी के मुताबिक 'बिष्णु' नाम के आदमी का मेल आया है, जिसने दावा किया है कि वो सभी सितारों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।
मेल में कपिल शर्मा से जुड़े लोग, उनके रिश्तेदार, जनाने वाले आसपास रहने वाले लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है।
चेतावनी
धमकी भेजने वाले ने लिखा क्या?
संदेश भेजने वाले ने इस धमकी को हल्के में न लेने की चेतावनी दी है। ई-मेल में लिखा गया था, "हम आपकी हाल की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। हमारा मानना है कि एक संवेदनशील मामले को आपके ध्यान में लाना जरूरी है। यह कोई सार्वजनिक स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है। हम अनुरोध करते हैं कि आप इस संदेश को गंभीरता से लें और गोपनीयता बनाए रखें।"
जांच
क्या पाकिस्तान से मिली धमकी?
मेल में आगे लिखा है, 'अगले 8 घंटों के भीतर आपकी त्वरित प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं। अगर हमें कोई जवाब नहीं मिला तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।'
चारों कलाकारों की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, यह मेल पाकिस्तान से भेजा गया था।
पुलिस IP एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर धमकी देने वाले का पता लगा रही है।
निशोेेना
पिछले साल सलमान और एपी ढिल्लों को मिली थी धमकी
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब सितारों को धमकी भरे ईमेल मिल रहे हों।
पिछले साल सलमान खान और गायक एपी ढिल्लों को भी धमकी भरे ईमेल मिले थे। सलमान के घर के बाहर फायरिंग भी हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी।
इसके बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई और उन्होंने बुलेटप्रूफ कार भी खरीद ली। इसके अलावा उनके घर की बालकनी पर बुलेटप्रूफ ग्लास भी लगाया गया था।